बैरगनियां : सीमा पार गौर से शराब पी कर लौट रहे एक युवक को एसएसबी ने पकड़ कर थाना के हवाले कर दिया. एसएसबी के सहायक सेनानायक राजन कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक शुभ नारायण प्रसाद थाना क्षेत्र के मूसाचक का रहने वाला है. वह शराब पी कर हंगामा कर रहा था. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर आरोपित को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मालूम हो कि सीतामढ़ी से सीमा पार कर लोग आये दिन शराब पीने चले जाते हैं
व शराब पीने के बाद वे हंगामा मचाने लगते हैं़ बिहार में शराब बंदी के कारण लोग आये दिन सीमा पार जाकर शराब पीते हैं़ जांच के दौरान अब तक सीमा पार से शराब पीकर आने वाले लोक गिरफ्तार किये जा चुके हैं़ इसके बावजूद शराबियों नेपाल जाना बदस्तूर जारी है़ शराबी नेपाल व भारत की खुली सीमा का फायदा उठाकर कानून को धत्ता बताते रहते हैं़ लेकिन प्रशासन के सक्रियता के कारण उनकी गिरफ्तारी हो रही है़