योजना . अब तक केवल 267 का ही िनबंधन
Advertisement
निबंधन शुल्क देने में छूट रहे पसीने
योजना . अब तक केवल 267 का ही िनबंधन नपं कार्यालय में बात करते आवेदक. सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा प्रशासन की सख्ती के बाद कारोबारियों की परेशानी बढ़ गयी है. कल तक व्यवसायी बिना निबंधन शुल्क के ही मजे में अपना कारोबार कर रहे थे, पर उन्हें निबंधन शुल्क देना पड़ रहा है. इतना […]
नपं कार्यालय में बात करते आवेदक.
सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा प्रशासन की सख्ती के बाद कारोबारियों की परेशानी बढ़ गयी है. कल तक व्यवसायी बिना निबंधन शुल्क के ही मजे में अपना कारोबार कर रहे थे, पर उन्हें निबंधन शुल्क देना पड़ रहा है. इतना हीं नहीं, निबंधन का नवीकरण भी कराना होगा और इसके लिए भी शुल्क लगेगा. व्यवसायियों को 31 अगस्त तक निबंधन करा लेने का अल्टीमेटम दिया गया था. बहुत से दुकानदारों द्वारा दुकानों का निबंधन करा लिया गया है तो अभी काफी दुकानदार शेष है.
तिथि बढ़ने से मिली राहत : नपं प्रशासन ने निर्धारित अवधि के अंदर दुकानों का निबंधन नहीं कराने वालों से पर कार्रवाई करने का मूड बनाया था. वैसे नगरपालिका अधिनियम में हीं कार्रवाई का प्रावधान किया हुआ है. इसी का अनुपालन कराया जा रहा है. 31 अगस्त तक 267 दुकानों का निबंधन किया गया था.
वहीं, 109 दुकानदारों का आवेदन कार्यालय में निबंधन के लिए पड़ा हुआ है. महेंद्र ठाकुर व शिवशंकर महतो समेत दर्जन भर दुकानदारों ने आवेदन देकर विभिन्न कारणों से निबंधन की तिथि बढ़ाने की मांग की थी. इसके आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार निबंधन कराने के लिए 15 दिनों का और समय दिया है. इससे दुकानदार कार्रवाई बच गये. वे काफी राहत महसूस कर रहे है.
किस दुकान का कितना शुल्क
बेकरी, धोबी का कारोबार, नलसाज, फोटो स्टेट दुकान, पान दुकान व गुड़ की दुकान का निबंधन शुल्क पांच सौ रुपये है. इसी तरह फर्निचर, घी, अनाज के थोक विक्रेता, कबाड़, प्लाई, छात्रावास, अस्पताल, नर्सिंग होम, गोदाम, आवास गृह होटल, इलेक्टॉनिक उपकरण समेत अन्य दुकानों का निबंधन शुल्क 25 सौ रुपये तो किराना दुकान, कपड़ा दुकान, साइकिल खुदरा विक्रेता, जूता-चप्पल विक्रेता, स्टूडियो व सिलाई टेलर का निबंधन शुल्क हजार रुपये है.
नगर पंचायत प्रशासन ने निबंधन की बढ़ायी तारीख
व्यवसायियों की मांग पर लिया गया यह निर्णय
दुकानदारों में कार्रवाई का खौफ
नपं प्रशासन के कड़े रूप को देख दुकानदारों में कार्रवाई का खौफ दिख रहा है. निबंधन के लिए कार्यालय में आवेदन करने वाले दुकानदारों की भीड़ देखते बन रही है. दुकानदारों को यह अहसास हो चुका हैं कि बिना निबंधन कराये काम चलने वाला नहीं है. इस कारण शुल्क कुछ अधिक होने के बावजूद आवेदन लेकर नपं कार्यालय में पहुंच रहे है. कोई दुकानदार इससे चूक न जाए, को लेकर प्रतिदिन लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement