आरोपित ने घटना में संलिप्तता स्वीकारी
Advertisement
स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले में एक गिरफ्तार
आरोपित ने घटना में संलिप्तता स्वीकारी सीतामढ़ी : पुनौरा ओपी पुलिस ने गत दिन ओपी क्षेत्र मनियारी गांव के समीप से मेजरगंज के एक स्वर्ण व्यवसायी से करीब दो किलो सोने-चांदी की लूट मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ओपी प्रभारी लाल बाबू कुमार ने बताया […]
सीतामढ़ी : पुनौरा ओपी पुलिस ने गत दिन ओपी क्षेत्र मनियारी गांव के समीप से मेजरगंज के एक स्वर्ण व्यवसायी से करीब दो किलो सोने-चांदी की लूट मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ओपी प्रभारी लाल बाबू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित जानकी स्थान, वार्ड नंबर-1 निवासी राज कुमार साह के पुत्र सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसने पूछताछ में उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया है कि उक्त घटना को उसने अपने अन्य साथी मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, पिंटू सिंह, प्रिंस कुमार, प्रकाश यादव व संजय सिंह उर्फ चंदन सिंह के साथ मिल कर अंजाम दिया था. बताया है कि वह जितेंद्र सिंह व मनीष कुमार के साथ लाइनर का काम किया था. बाद में आभूषण व्यवसायी धर्मलाल साह को अन्य साथियों प्रकाश यादव, संजय सिंह उर्फ चंदन सिंह व प्रिंस कुमार के साथ व्यवसायी के साथ लूट किया था.
सूरज ने करीब दो माह पूर्व पुनौरा स्थित चंद्रा गैस एजेंसी में हुए लूट कांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. उसने पुलिस को बताया है कि उक्त घटना इस्तेमाल की गयी बाइक संजय सिंह की थी. सीडी डिलक्स बाइक पर जितेंद्र कुमार, धीरज कुमार व पिंटू सिंह अंदर घुसा था. बाहर पल्सर बाइक रूकी थी.
घटना के बाद वह सभी साथियों के साथ पुनौरा मंदिर होते खैरवा के रास्ते फरार हो गया था. सभी आरोपितों के हिस्से में 16-16 हजार रुपये आया था. ओपी प्रभारी ने बताया कि दोनों ही घटनाओं का मास्टर माइंड पिंटू सिंह है, जो फरार है. पुलिस को उसकी सरगरमी से तलाश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement