सीतामढ़ी : बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक शनिवार को डुमरा गीता भवन में जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आगामी पांच सितंबर को समान काम समान वेतन
सेवा शर्त आदि मांगों को लेकर आंबेडकर स्थल डुमरा पर जिले भर के हजारों शिक्षक एक दिवसीय उपवास पर बैठेंगे. पांच सितंबर को शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित होनेवाले शिक्षकों में नियोजित शिक्षकों की उपेक्षा किये जाने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में प्रधान सचिव अरविंद कुमार, रामबाबू ठाकुर, सौदागर बैठा, सुरेंद्र कुमार, ललित कुमार, शंभु सिंह, रंभा झा, मो फकरुल, अंजन कुमार, कुमार प्रणय, श्रवण कुमार समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.