28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल के त्रिशुली नदी में गिरी बस, 22 यात्रियों की मौत

सीतामढ़ी : बैरगनिया/रक्सौल : सीमावर्ती नेपाल के गौर से पोखरा जा रही यात्री बस गुरुवार की देर रात नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड के चंडी भजांग के समीप त्रिशुली नदी के दो सौ फीट गहरी खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में बस के चालक समेत 22 यात्रियों की मौत हो गयी, वहीं सह चालक […]

सीतामढ़ी : बैरगनिया/रक्सौल : सीमावर्ती नेपाल के गौर से पोखरा जा रही यात्री बस गुरुवार की देर रात नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड के चंडी भजांग के समीप त्रिशुली नदी के दो सौ फीट गहरी खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में बस के चालक समेत 22 यात्रियों की मौत हो गयी, वहीं सह चालक समेत 17 यात्री गंभीर रुप से घायल है. घायलों को इलाज के लिए चितवन जिले के भरतपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. मृतकों में सीतामढ़ी निवासी शंकर ठाकुर, फेकन ठाकुर एवं पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी निवासी राम सागर भगत भी शामिल है.

नारायणी प्रहरी अंचल के एसएसपी नारायण सिंह खरका ने शुक्रवार को बताया कि मृतकों में 17 की पहचान कर ली गयी है. घायलों में भी महिला समेत पांच लोग सीतामढ़ी के रहनेवाले बताये जा रहे हैं.

इनमें सुगंधी गुप्ता(28 वर्ष), पुत्री स्वाति गुप्ता(चार वर्ष), पुत्र आकाश गुप्ता(दो वर्ष), राजेश गुप्ता(28 वर्ष) एवं रितेश गुप्ता(25 वर्ष) शामिल है. दुर्घटना में मृत अधिकांश लोग नेपाल के रौतहट जिले के रहनेवाले हैं, जो शिक्षक भरती परीक्षा में शामिल होने पोखरा जा रहे थे. इनकी पहचान महम्मदपुर निवासी प्रमोद राम, लौकहा निवासी राकेश यादव, कटहरिया निवासी ब्रजकिशोर कुशवाहा, बसतपुर निवासी गणेश कुमार साह, मुड़वेलवा निवासी चितरंजन यादव, राजेश कुमार यादव, गौर पेयजल आपूर्ति कार्यालय में सहायक जोखु साह, इनरवा निवासी योगेंद्र गिरी, राजपुर निवासी कामेश्वर प्रसाद साह, जयनगर निवासी शेख सहजीत आलम, लौकहा निवासी सचिंद्र प्रसाद यादव, गौर नगरपालिका वार्ड संख्या-13 सिर्सिया निवासी संध्या श्रीवास्तव एवं बस चालक कास्की जिला निवासी लोक बहादुर पौडेल के रुप में की गयी है.

बताया जाता है कि गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे(नेपाली समयानुसार) विंध्यवासिनी यातायात की उक्त बस(ग 1 ख 3709) गौर बस स्टैंड से पोखरा के लिए चला था. बस में चालक दल के दो सदस्य के अलावा 39 यात्री सवार थे. नेपाली समय के अनुसार रात करीब एक बजे उक्त त्रिशुली नदी के गहरे खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. त्रिशुली नदी की तेज बहाव के कारण राहत और बचाव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

घायलों में सह चालक भी शामिल

वहीं घायलों में नेपाल के धादिंग जिला निवासी बस के सह चालक राजन पांडेय के अलावा पोखरा निवासी दिलीप थापा, रौतहट जिले के चंद्रनिगाहपुर निवासी संजय साह, सर्लाही जिले के बसंतपुर निवासी अविनाश कुमार चौधरी, गौर निवासी प्रिंस साह एवं निली साह की पहचान की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें