महाराष्ट्र में काम कर रहे पति को हत्या में फंसाया हसरती खातूनसुहई, डुमरा मेरे पति गुलाम रसूल मुंबई में दवा की दुकान में नौकरी करते है, बावजूद ग्रामीण बिबी खातून ने उन्हें अपने पति मो अहमद की हत्या को लेकर रून्नीसैदपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 122/16 में फंसा दी है. जहां तक मेरे पति को कांड में फंसाने का प्रश्न है, तो मृतक परिवार से हमलोगों का कोई संबंध एवं रिश्तेदारी नहीं है. वे घटना से पूर्व 13 मार्च को ट्रेन से मुंबई चले गये. जो आज तक घर नहीं आये और मेरे पति को किसी ग्रामीण द्वारा नहीं देखा गया, तो मेरे पति का नाम इस कांड में कैसे आया. जिसका साक्ष्य भी मेरे पास है. मृतक को गांव वालों ने प्राथमिकी अभियुक्तों में किसी के साथ जाते नहीं देखा. गांव के लोगों का कथन है कि वादिनी स्वयं एक संदिग्ध महिला है. उसने ही अपने पति की हत्या कर अपने देवर एवं अन्य को फंसा कर रेलवे द्वारा अर्जित भूमि की सारी राशि का हड़प लिया है. इस संबंध में मृतक व उसके भाई के बीच कई दफा पंचायत व मुकदमा हो चुका है. 30 मार्च को पति के लापता होने की खबर वादिनी ने पुलिस को एक अप्रैल को पोखर से पति का शव बरामद होने के बाद क्यों की? मैंने पुलिस उप महानिरीक्षक, तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
BREAKING NEWS
महाराष्ट्र में काम कर रहे पति को हत्या में फंसाया
महाराष्ट्र में काम कर रहे पति को हत्या में फंसाया हसरती खातूनसुहई, डुमरा मेरे पति गुलाम रसूल मुंबई में दवा की दुकान में नौकरी करते है, बावजूद ग्रामीण बिबी खातून ने उन्हें अपने पति मो अहमद की हत्या को लेकर रून्नीसैदपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 122/16 में फंसा दी है. जहां तक मेरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement