10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान : मॉर्निंग वाक करने वाली महिलाओं के आभूषण पर बदमाशों की नजर

सावधान : मॉर्निंग वाक करने वाली महिलाओं के आभूषण पर बदमाशों की नजर पेज तीन के लिए(फाइल फोटो लगा देंगे)– दो दिन से लगातार छीन रहे महिलाओं के गले से सोने की चेन — पुलिस गंभीर, उड़नदस्ता टीम का होगा गठनसंवाददातासीतामढ़ी : सुबह में मॉर्निंग वाक करने वाली महिलाओं को सावधान रहने की आवश्यकता है. […]

सावधान : मॉर्निंग वाक करने वाली महिलाओं के आभूषण पर बदमाशों की नजर पेज तीन के लिए(फाइल फोटो लगा देंगे)– दो दिन से लगातार छीन रहे महिलाओं के गले से सोने की चेन — पुलिस गंभीर, उड़नदस्ता टीम का होगा गठनसंवाददातासीतामढ़ी : सुबह में मॉर्निंग वाक करने वाली महिलाओं को सावधान रहने की आवश्यकता है. शहरी इलाका में झपट्टा मार गिरोह की पैनी नजर सुबह में घर से बाहर टहलने के लिए निकलने वाली महिलाओं के ऊपर है. झपट्टा मार गिरोह के सदस्य अहले सुबह बाइक से निकल कर सोने की चेन पहन कर टहलने वाले महिलाओं को चिह्नित कर उनकी दिनचर्या से अवगत हो रहे है. पूरी जानकारी मिलने के बाद अगले दिन या उसी दिन महिलाओं को जख्मी कर उनका सोने का चेन लेकर भाग जा रहे है. केस स्टडी 01पहली घटना सीतामढ़ी-डुमरा रोड अंतर्गत बागमती सर्किल कॉलोनी के मुख्य द्वार के समीप की है. 7 अप्रैल को प्रो उमेश चंद्र झा की पत्नी चंद्रमुखी झा प्रतिदिन की तरह शांतिनगर स्थिति अपने आवास से टहलने के लिए अपने पड़ोसी विरेंद्र तिवारी की पत्नी रेखा तिवारी के साथ निकली थी. कॉलोनी के मुख्य द्वारा दो युवक बाइक लगा कर खड़े थे. उनके समीप से गुजरने के क्रम में एक युवक ने झपट्टा मार कर चंद्रमुखी झा को गिरा दिया. सड़क पर गिरने के बाद दोनों युवक श्रीमती झा के गले सोने का चेन छीनने लगे. विरोध करने के क्रम में श्रीमती झा घायल हो गयी और सोने का चेन टूट कर दो भाग में विभक्त हो गया. इस बीच चीख-पुकार सुनने पर कॉलोनी के अंदर पूर्व से टहल रहे प्रो उमेश चंद्र झा मुख्य द्वार की ओर दौड़े. यह देख कर आधा चेन लेकर दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सीतामढ़ी शहर की ओर फरार हो गये. बदमाशों ने श्रीमती झा के कान से भी आभूषण खींचने का हर संभव प्रयास किया, किंतु श्रीमती झा के साहस के कारण वे अपनी इरादा में पूरी तरह कामयाब नही हो सके. घटना सुबह 5.40 बजे की है. केस 2दूसरी घटना 8 अप्रैल को सुबह 6 बजे की है. विश्वनाथपुर गांव निवासी सुनील सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा भी प्रतिदिन की तरह मॉर्निंग वाक कर घर लौट रही थी. मर्यादा पथ में पीएचसी के समीप पहुंचने से पूर्व से घात लगाये बाइक पर सवार दो युवकों ने उन पर हमला कर दिया. उनके गले से सोने का चेन छीन कर फरार हो गये. श्रीमती सिन्हा का कहना है कि उसके सोने की चेन छीन कर दोनों बदमाश भाग रहे थे. वह मदद के लिए गुहार लगायी, लेकिन कोई नही आया. क्या कहते हैं एसपीएसपी हरि प्रसाद एस ने मीडिया को बताया कि दोनों मामले को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. इस तरह की घटना को रोकने व बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें