डुमरा. बिहार लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में शनिवार को जिले के 23 केंद्रों पर एकीकृत 71 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा एकल पाली में आयोजित की गयी. संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 12 बजे मध्याह्न से 2 बजे अपराह्न तक आयोजित की गयी. प्रशासनिक व्यवस्था के बीच सभी केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया. विभागीय रिपोर्ट के अनुसार, जिले के सभी केंद्रों पर 7060 परीक्षार्थी शामिल हुए तो 2828 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बताते चले कि इस परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने संयुक्त रूप से सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया था. सभी केंद्रों व केंद्रों से संबद्ध प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी केंद्रों का औचक निरीक्षण करते रहे.
— सघन फ्रिक्सिंग के बाद मिली प्रवेश की अनुमति
— इन केंद्रों पर आयोजित हुई प्रारंभिक परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा जिन केंद्रों पर आयोजित की गयी, उनमें सीतामढ़ी उच्च विद्यालय डुमरा, कमला बालिका उच्च विद्यालय डुमरा, एमआरडी बालिका उच्च विद्यालय, श्री लक्ष्मी उच्च विद्यालय सीतामढ़ी, श्री मथुरा उच्च विद्यालय सीतामढ़ी, उच्च विद्यालय बरियारपुर, मध्य विद्यालय बरियारपुर, नगरपालिका मध्य विद्यालय भवदेपुर, सरस्वती विद्या मंदिर सीतामढ़ी, जानकी विद्या निकेतन राजोपट्टी, सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल परसपट्टी, ओरियंटल मध्य विद्यालय सीतामढ़ी, आरएसएस साइंस कॉलेज सिमरा, आर्या प्रिपरेटरी स्कूल सिमरा, एनएसडीएवी पब्लिक स्कूल, आरएसएस महिला कॉलेज, मध्य विद्यालय सिमरा, मध्य विद्यालय चकमहिला, मध्य विद्यालय सोशल क्लब, मध्य विद्यालय गीता भवन, मध्य विद्यालय भूपभैरो, मध्य विद्यालय मुरादपुर व मध्य विद्यालय लगमा शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

