21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुर्वेद : जागरूकता पूर्वक जीवन जीने का सद्धिांत

आयुर्वेद : जागरूकता पूर्वक जीवन जीने का सिद्धांत फोटो-15 कार्यशाला में विधायक मंगीता देवी व अन्य रुन्नीसैदपुर. अमर त्रिसला सेवा आश्रम, सिरखिरिया के बैनर तले पारंपरिक स्वास्थ्य संवर्धन पर बुनियादी विद्यालय, मननपुर मोरसंड के परिसर में रविवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मिजेरियर जर्मनी सहयोग व घोघरडीहां प्रखंड स्वराज्य विकास संघ, मधुबनी […]

आयुर्वेद : जागरूकता पूर्वक जीवन जीने का सिद्धांत फोटो-15 कार्यशाला में विधायक मंगीता देवी व अन्य रुन्नीसैदपुर. अमर त्रिसला सेवा आश्रम, सिरखिरिया के बैनर तले पारंपरिक स्वास्थ्य संवर्धन पर बुनियादी विद्यालय, मननपुर मोरसंड के परिसर में रविवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मिजेरियर जर्मनी सहयोग व घोघरडीहां प्रखंड स्वराज्य विकास संघ, मधुबनी के सहयोग से आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन विधायक मंगीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. संस्था के सचिव राजीव कुमार ने कार्यशाला के विषय व महत्ता पर प्रकाश डाला. शिक्षक जय किशोर सिंह ने कार्यशाला की अध्यक्षता की. विधायक ने विभिन्न रोगों के उपचार में आयुर्वेद पद्धति से चिकित्सा पर बल दिया. भारत भूषण गुड्डू ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाओं पर विचार कर रही है. आयुर्वेदाचार्य डाॅ. शिवचंद्र झा ने कहा कि आयुर्वेद मात्र औषधि ही नहीं, बल्कि जागरूकता पूर्वक जीवन जीने का सिद्धांत भी है. मनुष्य के आहार एवं विचार का दर्पण है. रात्रि में देर से सोना व देर से जगना, शारीरिक श्रम का अभाव, असंयमित जीवन जीना, भूख नहीं होने पर भी खाना व बिना चबाये जल्दी-जल्दी खाना विभिन्न रोगों को जन्म देता है. कार्यशाला में औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया. मंच संचालन रंजीत कुमार ने किया. कार्यशाला में शिक्षक राधा-रमण मेहता, ध्रुव कुमार सिंह, प्रभात कुमार, प्रकाश बंधु, सुगंध कुमार, नागेश्वर राय, गुलटेन सहनी, प्रमुख पति उमेश कुमार तिवारी, सुनील कुमार व प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें