मूली की तरह काट कर खाता है मरकरी फोटो- 6 मेला का उद्घाटन करती बच्ची, 7 मेला का दृश्य चॉकलेट की तरह खाता है ईंट जिंदा मछली को कर जाता है चट डिजनीलैंड मेला का हुआ उद्घाटन सीतामढ़ी. शहर स्थित ओरियंटल स्कूल स्थित मैदान में एक बार फिर डिजनीलैंड मेला लगा है. रविवार को मेला का उद्घाटन बच्ची पावनी कश्यप व मणी गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. अभी मेला में झूला की संख्या कम है, पर एक जनवरी से इसकी संख्या बढ़ जाएगी. बड़ा झूला व छोटा झूला की भरमार रहेगी. विशेष कर बच्चों को झूला पर आनंद आयेगा. इस बार के मेला में कुछ अलग यह है कि लोगों को यह देखने को मिलेगा कि कैसे एक व्यक्ति मूली की तरह मरकरी को खा जाता है. खाता है मवेशी का भूसा मेला के आयोजक चंद्रभूषण ने बताया कि बंगाल के एक कलाकार द्वारा हैरतअंगेज चीजों को दिखाया जाएगा. उक्त व्यक्ति ईंट को चॉकलेट की तरह खाता है. अंडे के छिलके को भूंजा की तरह चट कर जाता है. वहीं पलक झपकते ही जिंदा मछली खा जाता है. भूसा भी खाता है. इस तरह के और भी कई चीजें देखने को मिलेगी. बड़ा व छोटा झूला की व्यवस्था बड़ा झूला में ब्रेक डांस, टावर, ड्रैगन, चांद तारा व नौका स्पॉट तो छोटा झूला में मारुति, थ्री इन वन, स्कॉर्पियो झूला, घोड़ा झूला के अलावा मिक्की माउस शामिल है. मेला में छोटी-छोटी दुकानें भी लगी हुई है.
मूली की तरह काट कर खाता है मरकरी
मूली की तरह काट कर खाता है मरकरी फोटो- 6 मेला का उद्घाटन करती बच्ची, 7 मेला का दृश्य चॉकलेट की तरह खाता है ईंट जिंदा मछली को कर जाता है चट डिजनीलैंड मेला का हुआ उद्घाटन सीतामढ़ी. शहर स्थित ओरियंटल स्कूल स्थित मैदान में एक बार फिर डिजनीलैंड मेला लगा है. रविवार को मेला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement