28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 प्रधान शक्षिक पर प्राथमिकी का आदेश

15 प्रधान शिक्षक पर प्राथमिकी का आदेश राशि निकासी के बाद भी निर्माण कार्य लंबित रखने का मामला डीएम के आदेश पर की जा रही है कार्रवाई डीपीओ ने चार बीइओ को भेजा पत्र डुमरा (सीतामढ़ी). स्कूलों में निर्माण कार्य को लंबित रखने को लेकर जिले के तीन प्रखंडों के 22 स्कूलों के 15 प्रधान […]

15 प्रधान शिक्षक पर प्राथमिकी का आदेश राशि निकासी के बाद भी निर्माण कार्य लंबित रखने का मामला डीएम के आदेश पर की जा रही है कार्रवाई डीपीओ ने चार बीइओ को भेजा पत्र डुमरा (सीतामढ़ी). स्कूलों में निर्माण कार्य को लंबित रखने को लेकर जिले के तीन प्रखंडों के 22 स्कूलों के 15 प्रधान शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी का आदेश दिया गया है. बार-बार की चेतावनी के बावजूद निर्माण कार्य को पूरा नहीं कराया जा रहा था. 30 नवंबर को डीएम राजीव रौशन ने स्कूल भवन व किचेन शेड निर्माण कार्य की समीक्षा की थी. इसी दौरान यह सामने आया था कि राशि की निकासी के बावजूद संबंधित प्रधान काम नहीं करा रहे हैं. डीएम ने प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था. राशि के गबन का मामलानिर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ ने माना है कि संबंधित प्रधान सरकारी राशि का गबन कर लिये होंगे. डीपीओ ने कहा है कि बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित किया जा रहा है और सरकार के छवि को नुकसान पहुंच रही है. मेजरगंज, चोरौत, नानपुर व बोखड़ा बीइओ को संबंधित प्रधान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने एवं कृत कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है. इन पर होनी है प्राथमिकी मेजरगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, हलीमपुर के प्रधान शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, मध्य विद्यालय माधोपुर की प्रधान शिक्षिका शीला सिन्हा, चोरौत प्रखंड के प्रावि परिगामा उत्तरी टोला की नीतू कुमारी, प्रावि लोहैठा के रहतसाम हुसैन कादिरी, मवि सिरसी के मो सरिफुल हुसैन, प्रावि बेंगहा के दिनेश कुमार, प्रावि बेंगहा कन्या के स्व इंदु कुमारी, मवि हसनपुर, प्रावि पड़ौल उर्दू व प्रावि चिकना के प्रभारी प्रधान लालबाबू पासवान, नानपुर प्रखंड के मवि कोयली कन्या के मंसूर आलम खां, प्रावि बेला शांति कुटीर के विजय कुमार प्रभाकर, मवि बाथ असली के दिनेश कुमार, मवि गौड़ा कन्या की कुमारी पुष्पा, मवि मनिया डीह के लालबाबू पासवान, प्रावि भीम टोला के विंदेश्वर पासवान एवं बोखड़ा मवि कुरहर के अरुण कुमार व प्रावि मुशहरी टोला के पंकज चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. डीपीओ की उक्त कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें