23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेश मां और मधेशी इसके सपूत

मधेश मां और मधेशी इसके सपूत फोटो-4 मीडिया गैलरी में मौजूद अतिथि व अन्यमधेशी गैर सरकारी संस्था द्वारा मीडिया गैलरी का आयोजनमधेश आंदोलन में नेपाल की भूमिका विषय पर गोष्ठीसोनबरसा. मधेशी गैर सरकारी संस्था के तत्वावधान में गुरुवार को सीमावर्ती नेपाल के मलंगवा स्थित भारत-नेपाल लॉज में मीडिया गैलरी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता […]

मधेश मां और मधेशी इसके सपूत फोटो-4 मीडिया गैलरी में मौजूद अतिथि व अन्यमधेशी गैर सरकारी संस्था द्वारा मीडिया गैलरी का आयोजनमधेश आंदोलन में नेपाल की भूमिका विषय पर गोष्ठीसोनबरसा. मधेशी गैर सरकारी संस्था के तत्वावधान में गुरुवार को सीमावर्ती नेपाल के मलंगवा स्थित भारत-नेपाल लॉज में मीडिया गैलरी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघीय समाजवादी फोरम के जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने की. मौके पर ‘मधेश आंदोलन में नेपाल की भूमिका’ विषय पर एक गोष्ठी हुआ, जिसमें लोगों ने अपने-अपने विचार रखे. गोष्ठी में आंदोलन की समीक्षा करते हुए भावी रणनीति पर विचार किया गया. इसमें सीमा पर हो रही तस्करी को रोकने, आंदोलन को तेज करने की बात कही गयी. वक्ताओं ने कहा कि मधेश उनकी मां है तथा वह मधेश के सपूत हैं. आज लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है, जिसे बचाने के लिए मधेशियों को आगे आना होगा. किसी प्रकार से लोकतंत्र को खत्म नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर तमसपा जिलाध्यक्ष कौशल किशोर यादव, पूर्व गृह राज्यमंत्री रिजवान अंसारी, संघीय समाजवादी फोरम के केंद्रीय सदस्य संजय यादव, कृष्णदेव यादव, रासमपा के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, मुसलिम गंठबंधन के संयोजक जुल्फकार अली, तमलोपा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा, विजय यादव, रामप्रवेश बैठा, ईसा मिसरानी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें