डुमरा सीडीपीओ पर आरोपों की बौछार फोटो नंबर- 32 व 33 बैठक में प्रमुख, सीओ व अन्य — बढ़ सकती है सीडीपीओ की मुश्किलें डुमरा. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को गहमा-गहमी के बीच पंचायत समिति की बैठक प्रमुख देवेंद्र साह की अध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में विशेष कर सीडीपीओ भावना कुमारी छायी रही. सदस्यों ने उन पर तीखा व गंभीर आरोप लगाये. आंगनबाड़ी केंद्रों से अवैध वसूली का मामला उठाया गया. अवैध वसूली पर कड़ी आपत्ति जतायी गयी. सीडीपीओ की कार्यशैली पर सवाल सीडीपीओ भावना कुमारी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया गया. यहां तक कहा गया कि सीडीपीओ हर माह केंद्रों से लाखों रुपये की अवैध वसूली करती है. कुछ सदस्यों ने हिसाब-किताब कर सीडीपीओ पर यह भी आरोप लगाया कि सेविका की बहाली में तीन करोड़ से अधिक की अवैध कमाई की है. हर माह फर्जी वाउचर पर राशि की निकासी का भी मामला जोरदार ढंग से उठाया गया. नदारद रहने का आरोप सदस्यों ने पंचायत समिति की बैठक से सीडीपीओ के हमेशा नदारद रहने का आरोप लगाया. सदस्यों का कहना था कि आखिर सीडीपीओ बैठक में क्यों नहीं आना चाहती. उनके द्वारा सदन के किसी भी पत्र का जवाब नहीं दिया जाता है. पत्रों के पत्रांक व दिनांक का हवाला देते हुए सीडीपीओ पर सदन के निर्देशों की अवहेलना करने का आरोप लगाया गया. वही बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सीडीपीओ की संपत्ति की निगरानी जांच के लिए विभागीय प्रधान सचिव व डीएम को पत्र भेजा जाये. बीडीओ को भी आड़े हाथों लिया गया. सदस्य, बीडीओ से यह जानना चाहते थे कि जब सीडीपीओ किसी पत्र का जवाब नहीं देती है तो उन्हें स्मारित क्यों नहीं कराया गया? बैठक में यह भी मामला उठा कि इंदिरा आवास का नींव डाले बिना फर्जी फोटो के आधार पर द्वितीय किस्त का भुगतान कर दिया गया है. एमडीएम व आपूर्ति में गड़बड़ी का भी मामला उठा. जांच को कमेटी का गठन बाल विकास परियोजना से संबंधित तमाम योजनाओं की जांच के लिए छह सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया गया. इसमें क्रमश: प्रमुख व बीडीओ के अलावा उप प्रमुख रामबाबू पटेल, शंभु सिंह, मुखिया सत्येंद्र मिश्र व रामजीत बैठा शामिल किये गये हैं. मौके पर सीओ संतोष कुमार, बीइओ एके पाठक, डा राम गोपाल, प्रेमचंद्र साह, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, हरिओम शरण नारायण, नीलम देवी, शंभु मुखिया, रामबाबू दास, उषा कुमारी, शशि देवी, संजू देवी व सनाउल्लाह समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
डुमरा सीडीपीओ पर आरोपों की बौछार
डुमरा सीडीपीओ पर आरोपों की बौछार फोटो नंबर- 32 व 33 बैठक में प्रमुख, सीओ व अन्य — बढ़ सकती है सीडीपीओ की मुश्किलें डुमरा. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को गहमा-गहमी के बीच पंचायत समिति की बैठक प्रमुख देवेंद्र साह की अध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में विशेष कर सीडीपीओ भावना कुमारी छायी रही. सदस्यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement