सपा कार्यकर्ताओं ने मैत्री पुल पर दिया धरना नेपाल में मधेश आंदोलन 114 वें दिन भी जारीनाकेबंदी व धरना से गौर मार्ग में घंटों आवागमन बाधितआंदोलन के बीच नेपाली मजदूरों का हो रहा पलायनबैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेस आंदोलन सोमवार को 114 वें दिन भी जारी रहा. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा के घटक दल सद्भावना पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गौर-बैरगनिया रोड में मैत्री पुल पर धरना दिया एवं नाकेबंदी की. नाकेबंदी व धरना के कारण आवागमन घंटों बाधित रहा. लगातार बंदी व वाहनों के परिचालन ठप रहने से रौतहट जिले का सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. उधर आंदोलन के बीच मधेसियों का मजदूरी के लिए पलायन जारी है. रौतहट जिले से भारी संख्या में मजदूर भारत के पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मुंबई समेत अन्य स्थानों पर जाने के लिए बैरगनिया रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं. सद्भावना पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जमशैद एवं युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभु सुप्रीम ने बताया कि नेपाल सरकार जान बूझ कर मधेसियों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित करना चाह रही है. यह लड़ाई मधेसियों के अस्तित्व के लिए है. उधर पूर्व सभासद(सांसद) सह संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के केंद्रीय नेता बबन सिंह ने जिले के नेत्र अस्पताल, पुरेनवा में भरती सर्लाही जिले के हरिपुर वार्ड संख्या-एक निवासी मिथुन पासवान(18) से मुलाकात की. मिथुन नवलपुर कांड में चुड़े भावर एकता कमेटी के कार्यकर्ताओं के हिंसक कार्रवाई का शिकार हुए हैं. लालबंदी-नवलपुर पथ पर आंख गंवाने वाले उक्त युवक का इलाज पुरेनवा नेत्र अस्पताल में भरती है. श्री सिंह ने कहा कि मिथुन को मधेशी होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है. तस्करी का 12 सिलिंडर जब्तपूर्व सांसद के नेतृत्व में मोरचा कार्यकर्ताओं ने महादेवपट्टी से तस्करी का पांच गैस सिलिंडर व सात खाली सिलिंडर जब्त किया है. पूर्व सांसद ने बताया कि गौर के एक होटल संचालक द्वारा महादेवपट्टी में भरी गैस का नेपाली सिलिंडर में रिफलिंग का किया जाता है. मोरचा नेताओं ने जिले के महादेवपट्टी, बंजरहा, टिकुलिया, लक्ष्मीपुर बेलबिछवा समेत अन्य गांवों में घूम-घूम कर लोगों से तस्करी नहीं करने की अपील की है. उधर भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने एक नेपाली पुलिस जवान को गैस सिलिंडर व बाइक के साथ पकड़ा है. सूत्रों के अनुसार, उक्त नेपाली पुलिस के जवान की तैनाती रौतहट जिले के वीरता पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हैं. एसएसबी के अधिकारी बागमती कैंप स्थित कार्यालय में उससे पूछताछ कर रहे हैं. बताया जाता है कि सीमा पार करते उसे पकड़ा गया है.
BREAKING NEWS
सपा कार्यकर्ताओं ने मैत्री पुल पर दिया धरना
सपा कार्यकर्ताओं ने मैत्री पुल पर दिया धरना नेपाल में मधेश आंदोलन 114 वें दिन भी जारीनाकेबंदी व धरना से गौर मार्ग में घंटों आवागमन बाधितआंदोलन के बीच नेपाली मजदूरों का हो रहा पलायनबैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेस आंदोलन सोमवार को 114 वें दिन भी जारी रहा. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा के घटक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement