14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्र में फैलेगी वीणा-दो प्रजाति धान की सुगंध

आंध्र में फैलेगी वीणा-दो प्रजाति धान की सुगंध बेलसंड के तीन गांवों के किसानों ने उपजाया है धान की उक्त प्रजातिगांव विकास मंच की पहल पर 45 किसानों ने की थी खेतीसेंटर फॉर वर्ल्ड सौलिडेटरी के सेमिनार में भाग लेंगे मंच के अध्यक्षसीतामढ़ी. जिले के बेलसंड प्रखंड के कंसार, गढ़वा एवं सुखी गांव में उपजी […]

आंध्र में फैलेगी वीणा-दो प्रजाति धान की सुगंध बेलसंड के तीन गांवों के किसानों ने उपजाया है धान की उक्त प्रजातिगांव विकास मंच की पहल पर 45 किसानों ने की थी खेतीसेंटर फॉर वर्ल्ड सौलिडेटरी के सेमिनार में भाग लेंगे मंच के अध्यक्षसीतामढ़ी. जिले के बेलसंड प्रखंड के कंसार, गढ़वा एवं सुखी गांव में उपजी वीणा-दो प्रजाति धान की सुगंध 11-12 दिसंबर को आंध्रप्रदेश के सिकंदराबाद में फैलेगी. समुदाय प्रबंधित आपदा न्यूनीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत गांव विकास मंच संस्था द्वारा सेंटर फॉर वर्ल्ड सौलिडेटरी के सहयोग से 45 किसानों ने भारत सरकार के चावल अनुसंधान केंद्र द्वारा उत्पादित बाढ़रोधी क्षमता वाली वीणा-दो प्रजाति की खेती की थी. धान का बीज किसानों को जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराया गया था. इसकी जानकारी देते हुए संस्था के क्षेत्र समन्वयक रंजू कुमारी ने बताया कि इस धान की खेती से किसानों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. संस्था के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह इसकी प्रस्तुति सिकंदराबाद के सेमिनार में करेंगे. उन्होंने कहा कि आपदा न्यूनीकरण का समुदाय में पड़ा प्रभाव के साथ-साथ शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड के चार पंचायतों में गवर्नेंस कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक एवं सजग बनाने, ग्राम सभा की महत्ता को प्रदर्शित करने का लेखा जोखा भी वहां रखा जायेगा. उल्लेखनीय है कि गांव विकास मंच के अध्यक्ष श्री सिंह को सीएमडीआरआर एवं गवर्नेंस परियोजना से जुड़ी संचालित गतिविधियों की प्रस्तुति के लिए सेंटर फॉर वर्ल्ड सौलिडेटरी द्वारा उक्त सेमिनार में आमंत्रित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें