25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31211 किसानों को मिलेगा मृदा कार्ड

31211 किसानों को मिलेगा मृदा कार्ड फोटो-7 व 8 फाइल फोटो पांच को प्रखंडों में वितरित की जायेगी मृदा स्वास्थ्य कार्ड कृषि विभाग के स्तर से कार्ड वितरण की तैयारी पूरी किसानों के लिए वरदान साबित होगा यह कार्ड प्रतिनिधि, डुमरा. पांच दिसंबर को विश्व मृदा दिवस है. कृषि व किसान कल्याण विभाग ने वर्ष […]

31211 किसानों को मिलेगा मृदा कार्ड फोटो-7 व 8 फाइल फोटो पांच को प्रखंडों में वितरित की जायेगी मृदा स्वास्थ्य कार्ड कृषि विभाग के स्तर से कार्ड वितरण की तैयारी पूरी किसानों के लिए वरदान साबित होगा यह कार्ड प्रतिनिधि, डुमरा. पांच दिसंबर को विश्व मृदा दिवस है. कृषि व किसान कल्याण विभाग ने वर्ष 2015 को अंतरराष्ट्रीय मृदा वर्ष घोषित किया है. पांच को कृषि विभाग की ओर से जिले के 31211 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करायी जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. विभाग ने जिले के 10 हजार 68 किसानों के समूहों को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया है, जिसमें खरीफ के लिए 7551 व रबी के लिए 2517 शामिल हैं. 5800 समूहों का मिट्टी नमूना संग्रह कर लगभग चार हजार समूहों की मिट्टी नमूना जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. मृदा कार्ड का लक्ष्य मृदा स्वास्थ्य कार्ड को लेकर प्रखंडों को लक्ष्य दिया गया है. बैरगनिया प्रखंड को 295 तो बाजपट्टी को 701 समूहों का लक्ष्य दिया गया है. इसी तरह बथनाहा को 744, बेलसंड को 332, बोखड़ा को 406, चोरौत को 258, डुमरा को 1033, मेजरगंज को 295, नानपुर को 627, परिहार को 996, परसौनी को 258, पुपरी को 479, रीगा को 590, रून्नीसैदपुर को 1816, सोनबरसा को 738, सुप्पी को 406 व सुरसंड को 664 समूह का लक्ष्य दिया गया है. प्रखंडवार अधिकारी नामित प्रखंड स्तर पर मृदा कार्ड वितरण समारोह के लिए डीएओ पीके झा द्वारा अधिकारियों को नामित कर दिया गया है. डुमरा व बथनाहा में वितरण का पर्यवेक्षण खुद डीइओ करेंगे. बेलसंड, परसौनी, रीगा व मेजरगंज में आत्मा के पीडी बीएन साहु, सुरसंड व परिहार में डीएचओ ठाकुर रविशंकर प्रसाद सिंह, बाजपट्टी में सहायक निदेशक गुंजेश्वर प्रसाद यादव, बोखड़ा, नानपुर व रून्नीसैदपुर में सहायक निदेशक सतीश चंद्र झा, पुपरी व चोरौत में कृषि अधिकारी नरेंद्र लाल दास, सुप्पी व बैरगनिया में एआरओ प्रवीण कुमार एवं सोनबरसा में मृदा कार्ड वितरण का पर्यवेक्षण एआरओ विजेंद्र सिंह करेंगे. कहते हैं अधिकारी सहायक निदेशक गुंजेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि समूह के अनुरूप किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच कर ली गयी है. उन्हें कौन सा खाद व कितनी मात्रा में देनी है, इसकी जानकारी उक्त कार्ड के आधार पर तीन वर्षों तक मिलती रहेगी. यह कार्ड किसानों के लिए वरदान साबित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें