27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट टूर्नामेंट : फाइनल मैच में पुपरी ने मधुबनी टीम को हराया

क्रिकेट टूर्नामेंट : फाइनल मैच में पुपरी ने मधुबनी टीम को हराया फोटो नंबर-18, कप देते प्रशिक्षु डीएसपी, 19 विजेता टीम के साथ अतिथि — सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पुपरी के प्रदीप कुमार, मैन ऑफ द मैच पुपरी के विवेक कुमार व टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मधुबनी के मो नेमत को दिया गयापुपरी : शहीद […]

क्रिकेट टूर्नामेंट : फाइनल मैच में पुपरी ने मधुबनी टीम को हराया फोटो नंबर-18, कप देते प्रशिक्षु डीएसपी, 19 विजेता टीम के साथ अतिथि — सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पुपरी के प्रदीप कुमार, मैन ऑफ द मैच पुपरी के विवेक कुमार व टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मधुबनी के मो नेमत को दिया गयापुपरी : शहीद भगत सिंह ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार की देर शाम स्थानीय राजबाग खेल मैदान में मधुबनी व पुपरी टीम के बीच खेला गया. मैच प्रारंभ होने के पूर्व सेवानिवृत शिव प्रसाद साह द्वारा खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करने पश्चात मधुबनी टीम के कप्तान दीपक सिंह ने टॉस जीत कर पुपरी टीम को क्षेत्र रक्षण का आमंत्रण दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी की टीम 14 ओवर में मात्र 80 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. जिसमें नेमत के 15 रन भी शामिल था. पुपरी की ओर से प्रदीप कुमार व सुभाष कुमार ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लिये. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी पुपरी की टीम ने छह विकेट खोकर 11.5 ओवर में जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया. पुपरी टीम के विजेता होने में बल्लेबाज नवीन कुमार लड्डू का महत्वपूर्ण साहसिक योगदान रहा. जिसमें 22 गेंद्र पर एक शानदार छक्के समेत 30 रन बनाये. नवीन नाबाद रहे. — विकास के लिए खेल आवश्यक : डीएसपीमैच समाप्ति के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रशिक्षु डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने आयोजक, खिलाड़ी व दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल-कूद शारीरिक व मानिसक विकास के लिए अति आवश्यक है. उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयोजकों की सराहना की. कहा कि, खेल-कूद के विकास के लिए वे हर संभव मदद देंगे. संबोधन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के मानद सचिव श्याम किशोर प्रसाद, कबड्डी संघ के जिला सचिव पंकज कुमार सिंह, आरक्षी अवर निरीक्षक शंभु कुमार, सुमन कुमार मिश्रा के अलावा अमिताभ कुमार नंदन ने मो शाकीर हुसैन ने चयनित खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया. सर्वश्रेष्ठ अंपायर के लिए दीप मोहन कुमार, अंजनी कुमार सिंह, कुंदन कुमार, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर पुपरी के सुभाष कुमार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पुपरी के राहुल कुमार को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पुपरी के प्रदीप कुमार, मैन ऑफ द मैच पुपरी के विवेक कुमार व टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मधुबनी के मो नेमत को दिया गया. खिलाडि़यों को ट्रॉफी दिया गया. समारोह के अंत में डीएसपी डॉ धीरेंद्र ने उप विजेता व विजेता टीम के सभी खिलाडि़यों को व्यक्तिगत पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान किया. विस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रह चुके अमित कुमार उर्फ माधव चौधरी के प्रतिनिधि की ओर से भी विजेता टीम को 25 सौ रुपया, उप विजेता टीम को 15 सौ रुपया व आयोजक को 5 हजार रुपया नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया. समारोह का संचालन राजबाग युवा संस्थान के संयोजक अतुल कुमार द्वारा किया गया. टूर्नामेंट के स्कोरर रंजन कुमार व कमेंटेटर श्याम पांडेय, सरफराज शाहपुरी एवं लिटिल मास्टर थे.फाइनल मैच का आंखों देखी हाल जलेश्वरनाथ एफएम 90.4 मेगा हर्टज पर प्रसारित किया गया. इस अवसर पर रामू मिश्र, अरविंद कुमार अमित, धनंजय चौधरी, निसार अहमद, ऋषिकेश चौधरी, रघुनाथ पासवान, इंद्र कुमार, रवि वर्मा, दिवस झा, श्याम बाबू राय, नागेश्वर कुमार व मो शेर अली समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें