कांड निष्पादन में रुचि नहीं लेेनेवाले आइओ नपेंगे फोटो-33 केस की समीक्षा करते डीआइजी– समीक्षा के दौरान तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआइजी ने किया ताकीद– कहा, जिनका नहीं दिखेगा परफॉरेंस वह होंगे आउट– केस निष्पादन में देरी पर आइओ को लगी फटकार सीतामढ़ी : तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआइजी पीके श्रीवास्तव ने लंबित कांड के निष्पादन में तेजी नहीं दिखाने वाले अनुसंधानकर्ताओं को ताकीद किया है. गुरुवार को समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कांडों की समीक्षा के दौरान कहा कि केस निष्पादन में रुचि नहीं लेने वाले आइओ पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि एक एक अफसर का परफोरमेंस देखा जा रहा है. खड़े नहीं उतरने वाले अधिकारी को आउट कर दिया जायेगा. उन्होंने समीक्षा के दौरान जिले के विभिन्न थानों के एक एक आइओ से उनकी केस से संबंधित फाइल के निष्पादन की दिशा में की गयी कार्रवाई में देरी पर जवाब तलब किया. अनुसंधान में देरी को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं आने पर आइओ को कड़ी फटकार भी लगायी. उन्होंने अधिकारियों से हर हाल में समय रहते कांडों के निष्पादन की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके पूर्व समाहरणालय परिसर में पहुंचने पर डीआइजी को सशस्त्र जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. समीक्षा के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ राजीव रंजन, मुख्यालय डीएसपी राजवंश सिंह, नगर थानाध्यक्ष रामाशीष कामती समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कांड नष्पिादन में रुचि नहीं लेेनेवाले आइओ नपेंगे
कांड निष्पादन में रुचि नहीं लेेनेवाले आइओ नपेंगे फोटो-33 केस की समीक्षा करते डीआइजी– समीक्षा के दौरान तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआइजी ने किया ताकीद– कहा, जिनका नहीं दिखेगा परफॉरेंस वह होंगे आउट– केस निष्पादन में देरी पर आइओ को लगी फटकार सीतामढ़ी : तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआइजी पीके श्रीवास्तव ने लंबित कांड के निष्पादन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement