23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या रजस्टिार को अद्यतन करने हेतु कार्यशाला

अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टार को अद्यतन करने हेतु कार्यशाला फोटो. एसई-2 कार्यशाला में एडीएम व अन्यशिवहर . समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एडीएम मनन राम के अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने डाटा वेस में आधार संख्या को जोड़ने को लेकर एक दिवसीय मास्टर ट्रेनरों के कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण राज्य मास्टर […]

अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टार को अद्यतन करने हेतु कार्यशाला फोटो. एसई-2 कार्यशाला में एडीएम व अन्यशिवहर . समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एडीएम मनन राम के अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने डाटा वेस में आधार संख्या को जोड़ने को लेकर एक दिवसीय मास्टर ट्रेनरों के कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण राज्य मास्टर ट्रेनर रवि रंजन ने दिया. डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी ने बताया कि एक दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसके उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि समान्य निवासियों के विवरणों को सत्यापित करते हुए मौजूदा एनपीआर डाटा वेस को अद्यतन करना है. सरकारी कार्मिक द्वारा घर घर जाकर गणना करने के माध्यम से एनपीआर डाटावेस में आधार,नामांकन पहचान,ईआईडी सांख्यक जोड़ना है. स्थानीय क्षेत्र में पाये गये नये समान्य निवासियों को इसके अर्न्तगत शामिल किया जाना है. मौके पर डीसीएलआर अनिल कुमार सिंहा,वरीय उपसमहर्ता अनिल कुमार दास समेत कई मौजूद थे.विद्यालय से चापांकल व मोटर की चोरीतरियानी. प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतहपुर में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने चापांकल व मोटर की चोरी कर ली है. इस बाबत विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कमल साह ने इस बाबत थाना में एक आवेदन दिया है.र्कोट वाहन ने किया सड़क जाम फोटो.एसई-3 सड़क पर खड़ी गाड़ी जामशिवह. चालक द्वारा सड़क पर गोकुल होटल के पास कोर्ट के एक वहन खड़ा किये जाने से नगर में सड़क जाम हो गया. इससे करीब एक घंटा तक आवागमन बाधित रहा, लोग चालक की खोज करते रहे किंतु चालक वाहन खड़ा कर बाजार भ्रमण कर रहा था. लोग जाम से परेशान रहे. सड़क की रफतार एक घंटे तक थमी रही. बाद में चालक द्वारा वहन हटाने के बाद आवागमन वहाल हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें