साहब! आठ माह से नहीं मिल रहे पेंशन डुमरा. बथनाहा प्रखंड की दिग्घी पंचायत के पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिल पा रहा है. वह भी करीब आठ माह से. प्रखंड कार्यालय का बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद भुगतान नहीं मलने पर दो दर्जन से अधिक महिला व पुरुष लाभार्थी शनिवार को डीएम से मिलने पहुंचे थे. पेंशनधारियों ने डीएम व एसपी के वाहन के आगे एक तरह से धरना दे दिया. सूचना मिलते ही सदर एसडीओ संजय कृष्ण पहुंचे और अधिकारी की मौजूदगी में शीघ्र पेंशन का भुगतान कराने की बात कह सबों को यहां से विदा किये. पेंशनधारियों में सुशील कुमार राज, जानकी भगत, चरित्र राम, सोनफी मांझी, राम एकबाल महतो, नथुनी राम, तपेश्वर भगत व विलास पंजीयार समेत अन्य मौजूद थे. क्या थी इनकी मांगे उक्त पेंशनधारियों का कहना था कि पेंशन का भुगतान शीघ्र हो. सुपैना घाट पर पुल का निर्माण कराने व हरिबेला में पुल में पुल निर्माण के लिए बनाये गये डायवर्सन की जांच कराने की मांग की गयी. लोगों का कहना था कि फरजी विद्युत बिल भेज दिया गया है, जिसे निरस्त किया जाये. इसके अलावा उत्क्रमित हाइस्कूल का निर्माण, हरिबेला में पीएचसी का निर्माण, प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की भी मांग की गयी.
BREAKING NEWS
साहब! आठ माह से नहीं मिल रहे पेंशन
साहब! आठ माह से नहीं मिल रहे पेंशन डुमरा. बथनाहा प्रखंड की दिग्घी पंचायत के पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिल पा रहा है. वह भी करीब आठ माह से. प्रखंड कार्यालय का बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद भुगतान नहीं मलने पर दो दर्जन से अधिक महिला व पुरुष लाभार्थी शनिवार को डीएम से मिलने पहुंचे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement