अधेड़ की मौत पर ग्रामीण उग्र फोटो-15 विलाप करते परिजन, 15 ग्रामीणों से बात करते सीओ व थानाध्यक्षकन्हौली थाना के अररिया चौक पर हुई दुर्घटनाटेंपो पर सवार देवर व भौजाई गंभीर रुप से जख्मीदुर्घटना में मौत के विरोध में ग्रामीणों ने किया एनएच जामटेंपो जब्त, चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जसोनबरसा. कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया चौक एनएच-77 पर रविवार को टेंपो की ठोकर से एक साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गयी. दुर्घटना में टेंपो पर सवार परछहिया निवासी मो सैजुल एवं उसकी भाभी सैफुल खातून गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान बरियारपुर(कन्हौली) निवासी महेंद्र नायक(45) के रूप में की गयी है. दुर्घटना से गुस्साये लोगों ने शव के साथ अररिया चौक को जाम कर दिया. सूचना पर सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त, कन्हौली थानाध्यक्ष विकास कुमार राय, सोनबरसा थानाध्यक्ष फूल देव चौधरी, अनि संजीव कुमार, शंकर राम, रवींद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. सीओ ने मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार एवं पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये प्रदान किये. दुर्घटना के बाद टेंपो छोड़ कर चालक फरार हो गया. पुलिस ने टेंपो(बीआर 30पी 4395) जब्त कर मृतक के परिजन के बयान पर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, मृतक साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर परछहिया की ओर जा रहा था. इसी बीच सोनबरसा की ओर से तेज गति से आ रही उक्त टेंपो से ठोकर लग गयी. जख्मी सैजुल अपनी भाभी को लेकर उसके मायके जा रहा था. मालूम हो कि तेज रफ्तार वाहन से उक्त रोड पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.
अधेड़ की मौत पर ग्रामीण उग्र
अधेड़ की मौत पर ग्रामीण उग्र फोटो-15 विलाप करते परिजन, 15 ग्रामीणों से बात करते सीओ व थानाध्यक्षकन्हौली थाना के अररिया चौक पर हुई दुर्घटनाटेंपो पर सवार देवर व भौजाई गंभीर रुप से जख्मीदुर्घटना में मौत के विरोध में ग्रामीणों ने किया एनएच जामटेंपो जब्त, चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जसोनबरसा. कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement