बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैलीफोटो.एसई-1 रामपुरकेशों गांव की सफाई करते छात्रशिवहर. जिले के फुलकाहां के बच्चों ने गांव-गांव जाकर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया. द इजी एक स्कूल के छात्रों ने लोगों को घरों के साथ-साथ आसपास की भी सफाई का संदेश दिया. रामपुरकेशों, फुलकाहां, बिचला टोला रामपुरकेशों समेत कई गांवों में स्वच्छता का संदेश दिया. मौके पर शिक्षक नवनीत कुमार ने कहा कि समाज की दिशा व दशा बदलने में इनकी भागीदारी भी महत्वपूर्ण हैं. इधर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जयंती पर साध्वी सेकंडरी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राचार्य तुलसी कुमार ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. वही बच्चों के दक्षता का मूल्यांकन कर उन्हें अंक पत्र दिया. उधर कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष मो असद की अध्यक्षता में नेहरू की जयंती मनायी गयी. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने महागंठबंधन के जीत पर सोनिया गांधी, लालू प्रसाद व नीतीश को बधाई दिया है.सरफुद्दीन को मंत्री बनाने की मांगशिवहर. राजद के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा, पूर्व मुखिया राजेंद्र राय, संजय यादव, अशोक श्रीवास्तव, शैल झा, मुखिया पप्पू सिंह, आदि ने शिवहर के नवनिर्वाचित विधायक मो सरफुद्दीन को मंत्री बनाने की मांग महागंठबंधन के वरीय नेताओं व प्रदेश अध्यक्ष से की है. कहा कि शिवहर जिला विगत 15 वर्षों से उपेक्षित है.
BREAKING NEWS
बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैली
बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैलीफोटो.एसई-1 रामपुरकेशों गांव की सफाई करते छात्रशिवहर. जिले के फुलकाहां के बच्चों ने गांव-गांव जाकर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया. द इजी एक स्कूल के छात्रों ने लोगों को घरों के साथ-साथ आसपास की भी सफाई का संदेश दिया. रामपुरकेशों, फुलकाहां, बिचला टोला रामपुरकेशों समेत कई गांवों में स्वच्छता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement