ट्रेेन से गायब हुई विवाहिता मुजफ्फरपुर से उजियारपुर के बीच हुई घटनासमस्तीपुर, प्रतिनिधि : मुजफ्फरपुर से बरौनी जानेवाली ट्रेन से एक महिला यात्री के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय जीआरपी थाना से की है. इसमें कहा गया है कि बेगूसराय जिले के तेघड़ा निवासी अजय साह की पत्नी कविता देवी बुधवार को मुजफफरपुर स्थित घर से ट्रेन से तेघड़ा के लिये चली थी. जो आज तक नहीं पहुंची. परिजनों के काफी खोजबीन के बाद जब महिला का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने जीआरपी को इसकी सूचना दी. महिला के देवर के ने उसके अपहरण की आशंका भी जतायी है. इस सबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. ::::::::::::::::इनबॉक्स ::यात्रियों ने किया ट्रेन विलंब होने पर किया हंगामासमस्तीपुर : ट्रेन में विलंब को लेकर गुरुवार को यात्रियों ने आरक्षण कांउटर के बाहर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित यात्रियों का कहना था कि ट्रेन के विलंब हो जाने के कारण टिकट वापसी नहीं हो रही है. टिकट वापसी को लेकर आरक्षण काउंटर से लेकर सीआइटी कार्यालय का चक्कर काटते रहे. बात नहीं बनी तो यात्रियों ने एएसएम आउट कार्यालय में जाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों का कहना था कि टिकट वापस हो जाता तो दूसरी ट्रेन पकड़ कर चले जाते. लेकिन एएसएम का कहना था कि जहां से टिकट लिया गया है या बोडिंग की जगह पर ही वापसी संभव है. लेकिन, यात्रियों का टिकट पूसा रोड स्टेशन के होने के कारण अब पूसा रोड से वापसी संभव है. एसएस सतीशचन्द्र श्रीवास्तव ने किसी तरह मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि इसके लिये अलग से एक एएसएम का ड्यूटी होता है जो इस तरह का काम को देखता है. लेकिन उसके नहीं रहने से अक्सर यात्रियों का हंगामा होना स्टेशन पर आम बात हो गयी है.
BREAKING NEWS
ट्रेेन से गायब हुई विवाहिता
ट्रेेन से गायब हुई विवाहिता मुजफ्फरपुर से उजियारपुर के बीच हुई घटनासमस्तीपुर, प्रतिनिधि : मुजफ्फरपुर से बरौनी जानेवाली ट्रेन से एक महिला यात्री के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय जीआरपी थाना से की है. इसमें कहा गया है कि बेगूसराय जिले के तेघड़ा निवासी अजय साह की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement