शॉपिंग फेस्टिवल : सीटी च्वाईस में वस्त्रों का विशेष संग्रहफोटो नंबर-40, दुकान में ग्राहकों की भीड़सीतामढ़ी : दीवाली छठ को लेकर बाजार के दुकानों की रौनक परवान चढ़ चुकी है. गुरुवार को भी शहर के दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी हुई थी. दुकानदारों की ओर से दी जाने वाली विशेष छूट के अलावा प्रभात खबर की ओर से आयोजित शॉपिंग फेस्टिवल का लाभ भी खरीदारों को मिल रहा है. इस क्रम में मेहसौल चौक स्थित सीटी च्वाईस में ग्राहकों के मनपसंद वस्त्र का संग्रह किया गया है. प्रोपराइटर आशीष कुमार ने बताया कि पर्व को लेकर बच्चों के लिए आकर्षक फैंसी जिंस, बाबा सूट व कोट-पैंट उपलब्ध है. बच्चों के अलावा युवा, अधेड़ व बुजुर्गो के लिए भी आकर्षक वस्त्र उपलब्ध है. इसी प्रकार लड़कियों के लिए सूट व लहंगा उपलब है. युवाओं के लिए सभी प्रकार के ब्रांड के फैंसी जिंस व सर्ट की व्यवस्था की गयी है. यहां फ्लू व किलर मार्क्स का ड्रेस भी उपलब्ध है. फेस्टिवल में सीटी च्वाईस के अलावा प्रकाश स्टील, पूजा बैटरी, प्रकाश स्टील, सीटी च्वाइस, बिरियानी महल, हरि ओम श्री टीभीएस, न्यू इलेक्ट्रोनिक प्लाजा, इ वर्ल्ड, भारत साउंड सर्विस व गंगा बैटरी भी स्पांसर की भूमिका में है.
BREAKING NEWS
शॉपिंग फेस्टिवल : सीटी च्वाईस में वस्त्रों का विशेष संग्रह
शॉपिंग फेस्टिवल : सीटी च्वाईस में वस्त्रों का विशेष संग्रहफोटो नंबर-40, दुकान में ग्राहकों की भीड़सीतामढ़ी : दीवाली छठ को लेकर बाजार के दुकानों की रौनक परवान चढ़ चुकी है. गुरुवार को भी शहर के दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी हुई थी. दुकानदारों की ओर से दी जाने वाली विशेष छूट के अलावा प्रभात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement