21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिकी हुई, जेल गये, अब जायेगी नौकरी

प्राथमिकी हुई, जेल गये, अब जायेगी नौकरी (पेज तीन का लीड)फोटो नंबर- 39 पुलिस गिरफ्त में आरोपित — सिपाही भरती परीक्षा में गड़बड़ी उजागर — कागज पर नाम किसी का, परीक्षा दिया कोई और — कल तक सीतामढ़ी में कार्यरत था पुलिस कर्मी — मूल रूप से खगडि़या के चंदरनगर का रहने वाला है निरंजन […]

प्राथमिकी हुई, जेल गये, अब जायेगी नौकरी (पेज तीन का लीड)फोटो नंबर- 39 पुलिस गिरफ्त में आरोपित — सिपाही भरती परीक्षा में गड़बड़ी उजागर — कागज पर नाम किसी का, परीक्षा दिया कोई और — कल तक सीतामढ़ी में कार्यरत था पुलिस कर्मी — मूल रूप से खगडि़या के चंदरनगर का रहने वाला है निरंजन सीतामढ़ी : कल तक सीतामढ़ी में खाकी वरदी में ड्यूटी करने वाला पुलिस कर्मी निरंजन कुमार अब जेल में है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वह दिन दूर नहीं जब उसे सेवा से भी बरखास्त कर दिया जायेगा. — खुद नहीं दिया था परीक्षा केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भरती) को गुप्त सूचना मिली थी कि परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर निरंजन कुमार सिपाही की नौकरी हासिल कर लिया है. सूचना मिली थी कि निरंजन खुद लिखित परीक्षा में नहीं बैठा था. उसके बदले में अरविंद कुमार नामक एक लड़का परीक्षा दिया था. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए चयन पर्षद ने जांच शुरू की. इसी बीच, तीन नवंबर को चयन पर्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी ने अपने कार्यालय में मामले की जांच की. उस दौरान फर्जी सिपाही निरंजन के अलावा अवर निरीक्षक विनय सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे. — लिखावट व निशान में अंतर जांच के दौरान उक्त अभ्यर्थी का हस्ताक्षर, बायें अंगूठा का निशान व हस्तलिपि का मिलान लिखित परीक्षा के हस्ताक्षर, अंगूठा के निशान व हस्तलिपि से कराने पर भिन्न पाया गया. इसी क्रम में लिखित परीक्षा में पूछे गये कुछ सवालों के बारे में निरंजन से पूछताछ की गयी. सिपाही के लिए निर्धारित योग्यता की बाबत भी उससे गहन पूछताछ की गयी तो यह सामने आया कि उसकी जानकारी औसत से काफी कम है. — तब कबूल किया सच विशेष कार्य पदाधिकारी व अन्य की गहन पूछताछ के बाद सिपाही निरंजन ने स्वीकार किया कि उसके स्थान पर अरविंद कुमार नामक एक छात्र लिखित परीक्षा में शामिल हुआ था. इसके लिए अरविंद को नगद 10 हजार दिया था. परीक्षा के बाद 20 हजार और देना था जो निरंजन नहीं दे पाया. — सहयोगी पर भी प्राथमिकी विशेष कार्य पदाधिकारी ने एसपी को निरंजन व उसके सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ हीं कृत कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है ताकि उसके चयन को रद्द किया जा सके. एसपी के आदेश के आलोक में परिचारी प्रवर राजू कुमार सिंह ने डुमरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज करने के तुरंत बाद थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने पुलिस लाइन पहुंच आरोपित सिपाही निरंजन कुमार को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें