भ्रष्टाचार से दिलायेंगे निजात: पंकज मिश्राफोटो नंबर-13 रोड शो के दौरात प्रत्याशी पंकज मिश्रा व अन्यरुन्नीसैदपुर : एनडीए समर्थित रालोसपा प्रत्याशी पंकज मिश्रा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गुरुवार को विभिन्न गांवों में जा कर रोड शो किया. रोड शो कार्यक्रम स्थानीय चुनावी कार्यालय से चल कर थुम्मा, गाढ़ा, प्रेमनगर, भाले, धनुषी, मानिकचौक व कौरिया रायपुर तक गया. प्रत्याशी श्री मिश्रा खुली जिप्सी में सवार हो कर अपने समर्थन में आशीर्वाद मांग रहे थे. उन्होंने मतदाताओं को भ्रष्टाचार, अपराध व बिचौलिए से मुक्ति दिलाने का भरोषा दिलाया. रोड शो में प्रत्याशी श्री मिश्रा के साथ दर्जनों चार पहिया वाहन व सैकड़ों मोटर साईिकलों पर सवार समर्थक उनके साथ थे. इससे पूर्व श्री मिश्रा अपने समर्थकों के साथ बेलाही नीलकंठ, भीमपुर भपुरा, थुम्मा व गाढ़ा समेत अन्य गांव जा कर जन संपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से अपने समर्थन में मतदान करने की अपील की. इस दौरान इनके साथ युगल प्रसाद गुप्ता, शंकर पासवान, फगुनी माझी, मुखिया रामबाबू सहनी, विजय कुमार पासवान, देवरंजन राम, नवनीत कुमार, कुंदन कुमार, अरुण कुमार, जितेंद्र सिंह, अम्बूज कुमार, गरीब दास, विजय झा, गंगा झा व मुखदेव साह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भ्रष्टाचार से दिलायेंगे निजात: पंकज मश्रिा
भ्रष्टाचार से दिलायेंगे निजात: पंकज मिश्राफोटो नंबर-13 रोड शो के दौरात प्रत्याशी पंकज मिश्रा व अन्यरुन्नीसैदपुर : एनडीए समर्थित रालोसपा प्रत्याशी पंकज मिश्रा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गुरुवार को विभिन्न गांवों में जा कर रोड शो किया. रोड शो कार्यक्रम स्थानीय चुनावी कार्यालय से चल कर थुम्मा, गाढ़ा, प्रेमनगर, भाले, धनुषी, मानिकचौक व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement