गौर में चित्रगुप्त समिति ने निकाला जुलूसफोटो-9 नो-मेंस लैंड पर धरना देते पूर्व मंत्री, सभासद व अन्य, 10 जुलूस में शामिल लोग एवं 11 पत्रकार वार्ता में महंत ठाकुर व अन्य– नेपाल में मधेश आंदोलन 77 वें दिन भी जारी– सीमावर्ती जिले में भी नेपाल सरकार के विरोध में प्रदर्शन– गौर-बैरगनिया नो-मेंस लैंड पर जारी रहा धरना व नाकेबंदीबैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल में मधेश आंदोलन शुक्रवार को 77 वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान रौतहट जिले के गौर के अलावा धनुषा, सर्लाही एवं महोतरी जिले में संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने रैली व जुलूस निकाल कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की. नेपाल सद्भावना पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व नेपाल के पूर्व उद्योग मंत्री अनिल कुमार झा एवं सभासद डॉ डिंपल कुमारी झा के नेतृत्व में मोरचा कार्यकर्ताओं ने गौर-बैरगनिया रोड में नो-मेंस लैंड पर धरना देकर नाकेबंदी की. उधर चित्रगुप्त समिति के कार्यकर्ताओं ने गौर शहर में जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष गंगाधर वर्मा कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने नेपाल सरकार के विरोध में नारे लगाये तथा मधेशियों के अधिकार को संविधान में शामिल करने की मांग की. उक्त जुलूस शहर के बीपी चौक से निकल कर मुख्य मार्ग होते हुए नो-मेंस लैंड पर पहुंचा, जहां पूर्व मंत्री अनिल कुमार झा एवं सभासद डॉ डिंपल झा ने स्वागत किया. — वार्ता के नाम पर नाटक कर रही सरकार : अनिलधरना को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि सरकार वार्ता के नाम पर नाटक कर रही है. सरकार व चीन द्वारा आंदोलन को कमजोर बनाने के लिए ईंधन आपूर्ति की घोषणा की गयी है. उन्होंने कहा कि नेपाल में तैनात चीनी राजदूत के माध्यम से मधेश आंदोलन में बाधा करने का आग्रह किया गया है. — वादे से मुकर रही नेपाल सरकार : महंत ठाकुरतराई मधेश लोकतांत्रिक पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व मोरचा के प्रमुख वार्ताकार महंत ठाकुर ने गौर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार अपने वादे से मुकर रही है. वह बिना किसी ठोस प्रस्ताव के हीं मधेशी मोरचा को वार्ता के लिए बुलाती है और कुछ निष्कर्ष नहीं निकल पाता है. अगर रविवार को होनेवाली वार्ता में निष्कर्ष नहीं निकला तो वे लोग अब वार्ता को तैयार नहीं होंगे. उन्होंने नयी वार्ता टीम में पूर्व की तरह कांग्रेस पार्टी को भी शामिल करने की वकालत की. — आंदोलन में एकजुटता का किया आग्रहपेट्रोलियम पदार्थ के आयात को लेकर चीन के साथ हुए समझौते पर कहा कि नेपाल स्वतंत्र देश है. वह कहीं से कोई सामान आयात कर सकता है, परंतु वर्तमान परिस्थिति में इस प्रकार का समझौता होना मधेश आंदोलन के विरोध में है. मधेश के लोगों से उन्होंने आग्रह किया कि संविधान में अपने अधिकार को शामिल कराने के लिए आंदोलन की घड़ी में एकजुट होकर आगे बढ़े. — आंदोलनकारियों ने नष्ट किया डीजलसंघीय समाजवादी फोरम नेपाल के नेता व पूर्व सभासद बबन सिंह के नेतृत्व में मधेशी मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रौतहट जिले के सुखदेव चौक पर नाकेबंदी की. वहीं तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 50 लीटर डीजल नष्ट किया गया. मौके पर मोरचा नेता रूपक वर्मा, शेख मंजर आलम, गुड्डु गिरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
गौर में चत्रिगुप्त समिति ने निकाला जुलूस
गौर में चित्रगुप्त समिति ने निकाला जुलूसफोटो-9 नो-मेंस लैंड पर धरना देते पूर्व मंत्री, सभासद व अन्य, 10 जुलूस में शामिल लोग एवं 11 पत्रकार वार्ता में महंत ठाकुर व अन्य– नेपाल में मधेश आंदोलन 77 वें दिन भी जारी– सीमावर्ती जिले में भी नेपाल सरकार के विरोध में प्रदर्शन– गौर-बैरगनिया नो-मेंस लैंड पर जारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement