किसी बूथ पर बिजली तो कही शौचालय नहींफोटो नंबर-2 गंदा शौचालय, 3 चापाकल पर लगा कीचड़ सीतामढ़ी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के कड़े निर्देश के बावजूद जिले के कई बूथों पर अब तक बिजली व शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है. स्कूलों में भी बूथ बना हुआ है. कई स्कूलों में पूर्व से बना शौचालय साफ-सफाई के अभाव में बेकार बना हुआ है. यह जान कर हैरानी होगी कि स्कूल प्रबंधन के पास फंड नहीं है कि वह शौचालय की साफ-सफाई करा सके. यहां बता दें कि इस मामले को ले गंभीर नहीं रहने के कारण डीएम राजीव रौशन ने गत माह दर्जन से अधिक शिक्षा पदाधिकारियों वेतन भुगतान पर रोग लगा दिया था. प्रभात खबर ने शुक्रवार को नानपुर व बोखड़ा प्रखंड के कुछ बूथों का जायजा लिया तो यह सामने आया कि बिजली व शौचालय की सुविधा नहीं है. — बिजली व शौचालय सुविधा नहीं नानपुर : प्रखंड के बहेरा जाहिदपुर पंचायत भवन में बूथ नंबर 139 है. यहां पर न तो बिजली की सुविधा है और न हीं शौचालय की. यदुपट्टी मध्य विद्यालय में दो बूथ है. 134 एवं 134 (क). इस स्कूल में कहने के लिए पूर्व में तीन शौचालय बनाया गया था. एक ध्वस्त हो चुका है तो अन्य साफ-सफाई के अभाव में बेकार बना हुआ है. चुनाव में उक्त शौचालय को चालू कराने के प्रति कोई गंभीर नहीं है. यहां के प्रधान शिक्षिका मेहरून निशा ने भी सफाई कराने से हाथ खड़ा कर दिया है. बताया कि जो पैसा था उससे स्कूल में बिजली की व्यवस्था की गयी. अब पैसा हीं नहीं है. पेयजल के लिए एक चापाकल है. — चापाकल का नहीं बना फ्लोर जानीपुर हाई स्कूल में आइटीबीपी के जवान ठहरे हुए हैं. वे चुनाव कराने आये हुए हैं. पीएचइडी द्वारा उक्त स्कूल में जवानों की सुविधा के लिए चार चापाकल लगाया गया है, मगर एक भी चापाकल का फ्लोर नहीं बनाये जाने से वहां काफी कीचड़ हो गया है. कमांडेट कुलदीप सिंह ने बताया कि कीचड़ के चलते चापाकल पर जाने से जवान कतरा रहे हैं. कम से कम ईंट का टुकड़ा भी डलवा देना चाहिए था. — नहीं पहुंची बिजली सुविधा बोखड़ा : प्रखंड में 78 बूथों पर मतदान होना है. कई बूथों पर बिजली सुविधा नहीं है. मध्य विद्यालय उर्दू, बोखड़ा, मध्य विद्यालय लक्ष्मीनिया टोला व मदरसा नुरूल होदा पोखरैरा समेत अन्य बूथों पर अब तक बिजली सुविधा नदारद है. इस बात को बीइओ रामवृक्ष सिंह भी स्वीकार करते हैं. — कहते हैं विद्युत अभियंता विद्युत कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि बोखड़ा प्रखंड के बूथ वाले 54 भवनों में से 39 में बिजली सुविधा पहुंचा दी गयी है. शेष बूथ दूरी के चलते यह सुविधा नहीं पहुंच पायी है. पोल नहीं लग पाने से ऐसी नौबत आयी है. वैसे प्रयास किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
किसी बूथ पर बिजली तो कही शौचालय नहीं
किसी बूथ पर बिजली तो कही शौचालय नहींफोटो नंबर-2 गंदा शौचालय, 3 चापाकल पर लगा कीचड़ सीतामढ़ी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के कड़े निर्देश के बावजूद जिले के कई बूथों पर अब तक बिजली व शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है. स्कूलों में भी बूथ बना हुआ है. कई स्कूलों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement