18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी से डरता है चीन व पाकस्तिान : सुशील मोदी

मोदी से डरता है चीन व पाकिस्तान : सुशील मोदी फोटो. एसई- 4 शिवहर में सभा को संबोधित करते सुशील मोदी.शिवहर. स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में एनडीए हम के प्रत्याशी लवली आनंद के समर्थन में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए करते पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 17 माह के […]

मोदी से डरता है चीन व पाकिस्तान : सुशील मोदी फोटो. एसई- 4 शिवहर में सभा को संबोधित करते सुशील मोदी.शिवहर. स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में एनडीए हम के प्रत्याशी लवली आनंद के समर्थन में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए करते पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 17 माह के भाजपा के शासनकाल में विदेशों में भारत का मान बढ़ा है. भारत को आंख दिखाने वाले चीन व पाकिस्तान आज मोदी से डरते हैं. कहा कि सुशासन भाजपा के हटते ही कुशासन में बदल गया हैं. उन्होंने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू कहते रहे हैं कि मंडल उनके हाथ में है वही कमंडल भाजपा के हाथ में हैं लेकिन आज मंडल व कमंडल दोनों भाजपा के हाथ में हैं. उनका अगरा पिछड़ा कार्ड भी फेल हो गया है. वे अपने बेटे को मैट्रिक भी पास नहीं करा पाये. वह क्या बिहार के बेटे को पढ़ा पायेगा. बिहार के विकास के लिए एनडीए के प्रत्याशी को जीतायें. सांसद रमा देवी ने कहा कि शिवहर के विकास के लिए एनडीए हम प्रत्याशी को विजयी बनावें. लवली आनंद ने कहा कि विधायक बनने के बाद लोग यहां के विकास से किनारा कर लेते है. कहा कि आनंद मोहन को जेल से छुड़ाने के लिए उनका जीतना जरूरी है. मौके पर विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर समेत कई मौजूद थे.सूबे में चल रही है परिवर्तन की लहर फोटो. एसई-5 शिवहर के चुनावी सभा में जितन राम मांझी व मनोज तिवारी.शिवहर. स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में एनडीए हम के प्रत्याशी लवली आनंद के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी ने कहा कि सूबे में परिवर्तन की लहर चल रही है. इसमें महागंठबंधन का सफाया हो जायेगा. कहा नीतीश ने उन्हें धोखा दिया है. नीतीश सरकार में कही विकास नहीं हुआ है. कहा, गया में फिल्म उद्योग के लिए जमीन देंगे. ताकि युवा कलाकारों को रोजगार के अवसर मिल सके. मौके पर भाेजपूरी गायक व अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा कि नीतीश लोकसभा चुनाव में करारी हार से बौखला गये हैं. इसी का बदला बिहार के लोगों से ले रहे हैं. विकास के नाम पर कुछ नहीं दिख रहा है. कहा कि लवली जीतेंगी , तो शिवहर में विजय जुलूस निकालने आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें