पूर्व का शौचालय गंदा, नया बना अस्थायी फोटो नंबर- 2 गंदा शौचालय, 3 अस्थायी शौचालय, 4 व 5 खराब चापाकल बोखड़ा. प्रखंड के हाइस्कूल, खड़का में अर्धसैनिक बलों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश के बावजूद अब भी उक्त हाइस्कूल में शौचालय की ठोस व्यवस्था नहीं की जा सकी है. हाइस्कूल में पूर्व से बना शौचालय गंदगी से पटा हुआ है. सिर्फ सफाई करा देने से उक्त शौचालय को काम में लाया जा सकता है, लेकिन प्रशासन द्वारा साफ-सफाई न करा कर प्लास्टिक तान कर अस्थायी शौचालय बनाया गया है. छह में से चार चापाकल खराब है. दो में हेड नहीं है तो दो मामूली खराबी के चलते ठप पड़ा हुआ है. प्रभारी प्रधान शिक्षक गणेश कुमार यादव ने बताया कि बीडीओ के कहने पर पीएचइडी द्वारा अस्थायी शौचालय बनाया गया है. खराब चापाकल को शीघ्र ठीक कराया जायेगा. शौचालय की भी साफ-सफाई करायी जायेगी. 11:30 बजे वर्ग कक्ष में ताला उक्त हाइस्कूल में 11:30 बजे ही वर्ग कक्ष में ताला लगा दिये गये थे. यानी निर्धारित समय से काफी पूर्व ही छात्र-छात्राओं को छुट्टी दे दी गयी थी. प्रभारी प्रधान ने बताया कि छुट्टी देने का ऊपर से कोई आदेश नहीं आया था. पुलिस बल के आने की सूचना पर बच्चों को छुट्टी दे दी गयी. कहते हैं अधिकारी थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पुलिस बल को ठहरना है, इसे ले वरीय अधिकारी के स्तर से पूर्व में ही बीडीओ को शौचालय, पेयजल व साफ-सफाई की व्यवस्था कराने को कहा गया था.
BREAKING NEWS
पूर्व का शौचालय गंदा, नया बना अस्थायी
पूर्व का शौचालय गंदा, नया बना अस्थायी फोटो नंबर- 2 गंदा शौचालय, 3 अस्थायी शौचालय, 4 व 5 खराब चापाकल बोखड़ा. प्रखंड के हाइस्कूल, खड़का में अर्धसैनिक बलों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश के बावजूद अब भी उक्त हाइस्कूल में शौचालय की ठोस व्यवस्था नहीं की जा सकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement