लालू का मानसिक संतुलन बिगड़ा : रामविलास फोटो नंबर-6 रीगा की सभा में रामविलास पासवान, गिरिराज सिंह व अन्य.रीगा/मेजरगंज/बेला. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि लालू प्रसाद का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उनके पुत्र अपने उम्र से बड़े नेताओं को गाली दे रहे हैं. यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी को भी अनाप-शनाप बोला गया. लालू जेल गये थे. किसी स्वतंत्रता आंदोलन में नहीं, बल्कि चारा घोटाले में. जेल भेजने वाले नीतीश कुमार थे. आज जेल जाने वाला, भेजने वाला व बेल कराने वाला तीनों एक हो गये हैं. लालू बेटों को नहीं पढ़ा पाये कहा, लालू अपने बेटों को नहीं पढ़ा पाये तो सूबे की जनता के बेटों को क्या पढ़ा पायेंगे. नीतीश के राज में स्कूल नहीं खोला गया, लेकिन गांव-गांव में शराब की दुकानें खोल दी गयी. लालू, नीतीश व सोनिया का चुनावी गंठबंधन नहीं, बल्कि लठबंधन है. तीन चरणों के चुनाव में महागंठबंधन का सफाया हो गया है. श्री पासवान ने सोनिया व लालू को एक्सपायरी दवा बताया. उन्होंने जात-पात की राजनीति करने वाले नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की. नीतीश कुमार के कार्यकाल में सूबे में सूइ का भी कारखाना नहीं खुला. कई चीनी मिलें बंद हो गयी. कहा, यहां सरकार बनने पर गरीबों का स्वास्थ्य कार्ड बनेगा और बेटी के जन्म के समय उसके नाम से 20 हजार रुपये जमा कराया जायेगा. विश्व में भारत की मजबूत पहचान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद चुनाव में घूम-घूम कर हिंदुओं के गो मांस खाने की बात कह गाली दे रहे हैं, जबकि सबसे ज्यादा गो पालक यादव समाज के ही लोग है. अल्पसंख्यक समुदाय को सूअर की मांस खाने की बात कह कर देखें, पीएम मोदी के चलते विश्व में भारत की मजबूत पहचान बनी है. सूबे में भी एनडीए की सरकार बनी तो गन्ना मूल्य का भुगतान होने के साथ ही काला पानी की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी. यहां किये सभा को संबोधित रीगा के फुटबॉल मैदान में उक्त दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने सभा को संबोधित किया. अध्यक्षता भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर साह व संचालन नंदकिशोर सिंह ने किया. मेजरगंज में पावर सब स्टेशन परिसर में सभा का संचालन भाजपा महामंत्री राकेश सोनी ने किया. बेला के नरंगा बाजार स्थित सर्किल मैदान में सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जितेंद्र नायक व संचालन शिवचंद्र मंडल ने किया. सभा में ये भी हुए शामिल रीगा की सभा में प्रत्याशी मोतीलाल प्रसाद के अलावा राष्ट्रीय महामंत्री राजीव सिंह, रामजी मंडल, ललिता देवी, नंदकिशोर सिंह, रमेश प्रसाद सिंह, विजय पासवान, रामाशीष पटेल, संजय कुमार सिंह, रामाशंकर सिंह व रामवृक्ष मंडल ने भी अपने विचार व्यक्त किये. बेला में विधान पार्षद रजनीश कुमार, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, प्रत्याशी गायत्री देवी, रामाशंकर प्रसाद गुप्ता व जगन्नाथ महतो भी मौजूद थे. मेजरगंज में सभा को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष तुफैल अहमद काबरी व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने भी संबोधित किया.
लालू का मानसिक संतुलन बिगड़ा : रामविलास
लालू का मानसिक संतुलन बिगड़ा : रामविलास फोटो नंबर-6 रीगा की सभा में रामविलास पासवान, गिरिराज सिंह व अन्य.रीगा/मेजरगंज/बेला. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि लालू प्रसाद का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उनके पुत्र अपने उम्र से बड़े नेताओं को गाली दे रहे हैं. यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी को भी अनाप-शनाप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement