प्रधानमंत्री बन गये हैं प्रचार व परिधान मंत्री फोटो नंबर- 21 सभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, 22 बैरगनिया में संबोधित करते सांसद राजबब्बर बैरगनिया(सीतामढ़ी). कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य राजबब्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार मंत्री व परिधान मंत्री बन गये हैं. रोज नये कपड़े बदलने से परिवर्तन नहीं होता है. मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव में जो वादे किये थे, वह धोखा साबित हुआ है. धोखा व झूठ का जवाब यहां की जनता इस चुनाव में महागंठबंधन के प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना के पक्ष में वोट कर देगी. श्री बब्बर बुधवार को स्थानीय प्रिया रानी डिग्री कॉलेज के परिसर में प्रत्याशी श्री टुन्ना के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. पीएम मोदी को बताया तानाशाह : निरुपम महाराष्ट्र से कांग्रेस के पूर्व सांसद संजय निरुपम ने कहा, भाजपा को बिहार के अपने पार्टी नेताओं पर विश्वास नहीं है. यही कारण है कि बिहार में 2-जी (गुजरात से अमित शाह व नरेंद्र मोदी का होना) यानी शाह व तानाशाह के पोस्टर लगाये गये हैं. जब पीएम को अपने पार्टी के नेताओं पर विश्वास नहीं है तो सूबे की जनता एनडीए के प्रत्याशी पर कैसे विश्वास करेगी. बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव : मीरा कुमारलोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा, यह चुनाव बच्चों के भविष्य के लिए हो रहा है. झूठ व फरेब के खिलाफ सूबे की जनता जात-पात की भावना से ऊपर उठ कर महागंठबंधन के पक्ष में एकजुट है. मीरा कुमार ने सोनिया गांधी के परिवार को शहीदों का परिवार बताया. बॉक्स में :-भैया-भाभी व देवर की सरकार बेला/परिहार(सीतामढ़ी) : केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरीय नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार को भैया-भाभी व देवर की सरकार बताया. कहा, नीतीश जी समाज को टुकड़े-टुकड़े में बांट रहे हैं. इस देश को बंगलादेश व पाकिस्तान नहीं बनने देंगे. बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर यहां विकास की गंगा बहेगी. एनडीए की सरकार में होगा विकास : उपेंद्र कुशवाहाकेंद्रीय मंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने लोगों से कहा, आजादी के बाद से आज तक जात-पात के नाम पर वोट करते आ रहे हैं. यही हाल रहा तो विकास की पटरी आगे नहीं बढ़ेगी. परिवर्तन के लिए सूबे की जनता को मन बनाना होगा. केंद्र के बाद राज्य में भी एनडीए की सरकार होगी तभी सूबे का विकास संभव है. उक्त दोनों केंद्रीय मंत्री बुधवार को परिहार से भाजपा प्रत्याशी गायत्री देवी व बाजपट्टी से रालोसपा प्रत्याशी रेखा कुमारी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे.
प्रधानमंत्री बन गये हैं प्रचार व परिधान मंत्री
प्रधानमंत्री बन गये हैं प्रचार व परिधान मंत्री फोटो नंबर- 21 सभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, 22 बैरगनिया में संबोधित करते सांसद राजबब्बर बैरगनिया(सीतामढ़ी). कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य राजबब्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार मंत्री व परिधान मंत्री बन गये हैं. रोज नये कपड़े बदलने से परिवर्तन नहीं होता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement