13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर में तीन दिनी दीपावली मेले का आगाज

नगर में तीन दिनी दीपावली मेले का आगाज फोटो-9 उद्घाटन करते डॉ खेतान व अन्य एवं 10 मेले में सजा स्टॉललायनेस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में आयोजनमेले में आकर्षण का केंद्र बना बाल गोपाल का वस्त्राभूषणस्टॉल पर सजी श्री गणेश-महालक्ष्मी जी की मूर्तियांसीतामढ़ी. लायनेस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में बुधवार को पहली बार […]

नगर में तीन दिनी दीपावली मेले का आगाज फोटो-9 उद्घाटन करते डॉ खेतान व अन्य एवं 10 मेले में सजा स्टॉललायनेस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में आयोजनमेले में आकर्षण का केंद्र बना बाल गोपाल का वस्त्राभूषणस्टॉल पर सजी श्री गणेश-महालक्ष्मी जी की मूर्तियांसीतामढ़ी. लायनेस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में बुधवार को पहली बार दीपावली मेला का आयोजन किया गया. नगर के कोट बाजार स्थित खेमका अस्पताल में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ शंकर प्रसाद खेतान ने दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डॉ खेतान ने कहा कि दीपावली भारत का एक महत्वपूर्ण एवं प्रमुख त्योहार है. शहरवासियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए लायनेस क्लब ने दीपावली मेला का पहली बार आयोजन किया है. बाल गोपाल की प्रो ज्योति सुंदरका ने बताया कि मेले का आकर्षण श्री गणेश-महालक्ष्मी जी की सुसज्जित शुद्ध मिट्टी की मूर्तियां, भगवान के पोशाक, गहने, बाल गोपाल के वस्त्राभूषण, आकर्षक दिये, बंदनवार और रंगोली है. जुली सर्राफ ने बताया कि लड़कियों के कुरता, लेगिंस, विभिन्न प्रकार की इमीटेशन ज्वेलरी भी लोगों को आकर्षित कर रही है. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्षा सविता हिसारिया ने की. मौके पर अंकिता भावसिंका, निर्मला मिश्रा, सरिता सर्राफ, किरण रानी, अर्चना सर्राफ, सुनीता सिकारिया, रितु सर्राफ, सुधा सिंह, माया भावसिंका, प्रज्ञा सुंदरका, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, पीयूष सुंदरका समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें