21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर प्रधान शक्षिक से गाली-गलौज

रंगदारी नहीं देने पर प्रधान शिक्षक से गाली-गलौज काफी सहमा हुआ है स्कूल प्रशासन शौचालय के निर्माण पर विवाद डीइओ से प्रधान को मदद नहीं सीतामढ़ी. रीगा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, इजरहिया के प्रधान शिक्षक राम अयोध्या ठाकुर के साथ बुधवार को गाली-गलौज की गयी. ग्रामीणों की माने तो प्रधान द्वारा छात्रवृत्ति नहीं दिया […]

रंगदारी नहीं देने पर प्रधान शिक्षक से गाली-गलौज काफी सहमा हुआ है स्कूल प्रशासन शौचालय के निर्माण पर विवाद डीइओ से प्रधान को मदद नहीं सीतामढ़ी. रीगा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, इजरहिया के प्रधान शिक्षक राम अयोध्या ठाकुर के साथ बुधवार को गाली-गलौज की गयी. ग्रामीणों की माने तो प्रधान द्वारा छात्रवृत्ति नहीं दिया जा रहा है. वही शिक्षक का कहना है कि रंगदारी नहीं देने पर प्रधान के साथ बराबर इस तरह का सलूक किया जाता है. ग्रामीणों से स्कूल के करीब-करीब सभी शिक्षक परेशान हो चुके हैं. क्या है पूरा मामला जानकारी के अनुसार विस चुनाव के मद्देनजर स्कूल की जमीन में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. गांव के कुछ लोगों ने कथित तौर पर रंगदारी नहीं मिलने पर उक्त कार्य में बाधा उत्पन्न कर दिया है. शिक्षकों की माने तो यह कोई पहली बार नहीं है. स्कूल के भवन के निर्माण के एवज में भी कुछ लोगों द्वारा बराबर रंगदारी की मांग की जाती रही है. नहीं देने पर प्रधान शिक्षक को परेशान किया जाता रहा है. जांच हुई, कार्रवाई नहीं भवन से संबंधित मामला डीएम के जनता दरबार में भी पहुंचा था. जांच को जिला से टीम गयी थी. टीम जांच कर लौट आयी, पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. यही कारण है कि भवन का विवाद पिछले एक वर्षों से चला आ रहा है. डीइओ भी हैं खामोश भवन निर्माण लंबित रहने व ग्रामीणों की मनमानी की बाबत प्रधान शिक्षक राम अयोध्या ठाकुर दो-तीन माह पूर्व डीइओ से लिखित शिकायत किये थे लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जिला स्तर से कोई ठोस कदम उठाया गया होता तो आज प्रधान शिक्षक को एक बार फिर ग्रामीणों के दुर्व्यवहार का शिकार नहीं होना पड़ता. प्रधान से मारपीट भी!10-15 की संख्या में ग्रामीण सुबह 10-11 बजे ही स्कूल में पहुंचे और प्रधान शिक्षक से तू-तू-मैं-मैं करने लगे. इसी बीच, प्रधान शिक्षक से गाली-गलौज की गयी. वही उनके साथ मारपीट भी की गयी है. इसकी पुष्टि शिक्षक पंकज ठाकुर ने की है. बताया कि प्रधान के साथ दुर्व्यवहार कोई पहली बार नहीं की गयी है. बच्चों की कर दी गयी छुट्टी ग्रामीणों के हंगामे के बाद प्रधान शिक्षक ने बच्चों को छुट्टी कर दी. सूत्रों ने बताया कि शिक्षकों के बीच आपसी तालमेल नहीं रहने के कारण ही स्कूल प्रशासन को यह सब झेलना पड़ रहा है. शिक्षक दो गुट में बंट गये हैं. एक गुट अप्रत्यक्ष रूप से ग्रामीणों का साथ दे रहा है. कहते हैं बीइओ बीइओ इसलाम अंसारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा प्रधान शिक्षक से दुर्व्यवहार किया गया है. घटना के बाद तुरंत प्रधान शिक्षक ने दूरभाष पर उन्हें इसकी जानकारी दी. घटना का कारण छात्रवृत्ति नहीं, बल्कि कोई पुराना विवाद बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें