31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… बिहार की बुलंद तसवीर नजर आती है

… बिहार की बुलंद तसवीर नजर आती है सीतामढ़ी. विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने शेर के माध्यम से अपनी बातों की शुरुआत की. कहा, ‘हर तरफ तेरी तसवीर नजर आती है, आनेवाले दिनों में बिहार की बुलंद तकदीर नजर आती है, आप कहते हैं कि अबकी बार भाजपा सरकार, पर मुझे तो पूरे देश […]

… बिहार की बुलंद तसवीर नजर आती है सीतामढ़ी. विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने शेर के माध्यम से अपनी बातों की शुरुआत की. कहा, ‘हर तरफ तेरी तसवीर नजर आती है, आनेवाले दिनों में बिहार की बुलंद तकदीर नजर आती है, आप कहते हैं कि अबकी बार भाजपा सरकार, पर मुझे तो पूरे देश में अब भाजपा की ही सरकार नजर आती है’. श्री ठाकुर के इस शेर पर खूब तालियां बजी. डुमरा हवाई अड्डा मैदान में पीएम मोदी के संबोधन के पूर्व श्री ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उक्त शेर पढ़ा. मोदी को सलाम कर रहा है विश्व बेलसंड से लोजपा प्रत्याशी नसीर अहमद उर्फ लाल ने कहा, पीएम मोदी को पूरा विश्व सलाम कर रहा है. बाजपट्टी से रालोसपा प्रत्याशी रेखा कुमारी ने कहा कि कांग्रेस, लालू व नीतीश ने 35 वर्षों के अपने शासन में बिहार के मान-सम्मान व गौरव को ठेस पहुंचाया है. बिहार की दिशा बदलने का चुनाव रीगा से भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि इस बार का चुनाव विधायक चुनने व सरकार बनाने तक का ही नहीं है, बल्कि बिहार की दिशा बदलने का होगा. बथनाहा से भाजपा प्रत्याशी दिनकर राम, लोजपा जिलाध्यक्ष मोहन झा व रालोसपा के जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा ने भी अपने विचार व्यक्त किये. जंगलराज को साफ करना है भोपाल के सांसद आलोक शंकर ने लोगों से जंगलराज को साफ करने की अपील की. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां अगड़ी-पिछड़ी की राजनीति करती हैं. सच्चाई यह है कि विपक्षी पार्टियों द्वारा अतिपिछड़ा को प्रत्याशी ही नहीं बनाया गया है. वे भी इसी समाज से आते हैं और भाजपा सरकार ने उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया है. लालू व नीतीश ने की साजिश शिवहर से हम प्रत्याशी लवली आनंद ने कहा कि कांग्रेस, लालू व नीतीश के शासन में विकास के बजाय भ्रष्टाचार व अत्याचार बढ़ा. कहा, लालू व नीतीश की साजिश के चलते ही उनके पति आनंद मोहन पिछले 10 वर्षों से जेल में बंद हैं. सूबे में एनडीए की सरकार बनने पर न्याय मिलने के साथ ही आनंद मोहन जेल बाहर आयेंगे. सूबे में शिक्षा व्यवस्था चौपट सुरसंड से हम प्रत्याशी मो शाहिद अली खां ने कहा कि जब भाजपा सरकार में शामिल थी, तभी कटौझा में पुल बना था. सरकार से भाजपा के अलग होने के बाद सीतामढ़ी जिला में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. सांसद राम कुमार शर्मा ने कहा कि इस बार के चुनाव में गंगा के इस पार से उस पार तक विपक्षी का नामोनिशान नहीं रहेगा. सांसद रमा देवी ने लोगों से एनडीए प्रत्याशियों को जीताने की अपील की. पीएम मोदी की सभा का संचालन बेगूसराय के विधान पार्षद सह भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार ने किया. पीएम से पांच सूत्री मांग सीतामढ़ी से भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि पीएम मोदी का सीतामढ़ी में कार्यक्रम तय होते ही उन्हें जानकारी दी गयी. उन्होंने पीएमओ कार्यालय को पांच सूत्री मांग पत्र भेजा. मांगों में सीतामढ़ी को राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल बनाने, सीतामढ़ी को स्मार्ट सीटी की सूची में शामिल करने, शहर से गुजरने वाली लखनदेई नदी को पुनर्जिवित करने, रामनवमी के दिन पूरे देश में अवकाश घोषित करने एवं मुजफ्फरपुर व दरभंगा से खुलने वाली ट्रेनों का विस्तार सीतामढ़ी तक करने आदि शामिल हैं. श्री पिंटू ने कहा कि पीएम को भेजे मांग पत्र में यह अवगत करा दिया है कि संस्कृत व वित्त रहित शिक्षकों पर भी ध्यान देना है. बॉक्स में :-पूरी टीम के साथ सीएस रहे मुस्तैद सीतामढ़ी. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सिविल सर्जन डॉ डीएम मल्लिक मंच के समीप मुस्तैद रहे. उनके साथ चिकित्सकों की टीम संबंधित ब्लड ग्रुप व आवश्यक उपकरण के साथ मौजूद रही. शिवहर, मुजफ्फरपुर व पटना से भी चिकित्सकों का दल आया था. डीएम राजीव रौशन ने सीएस से मिल तैयारी का जायजा भी लिया. प्रशासन व जनता के प्रति आभार पीएम की सभा शांतिपूर्ण संपन्न होने पर भाजपा नेताओं ने प्रशासन व जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, जिला प्रवक्ता नीरज गोयनका व वरीय नेता मिथिलेश कुमार ने कहा है कि सभा में जनता से जो अपेक्षित सहयोग मिला, उसके लिए हर एक जनता बधाई के पात्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें