14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों का सेवक बनना मेरा सौभाग्य : मोदी

लाखों का सेवक बनना मेरा सौभाग्य : मोदी लाखों लोग आशीर्वाद देने आये हैं, यह बड़ी बात : मोदी मोदी ने सीतामढ़ी को टूरिज्म का केंद्र बनाने की घोषणा की मोदी बोले, 16 माह में एक दिन भी नहीं लिए छुट्टी प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन उनके लिए सौभाग्य […]

लाखों का सेवक बनना मेरा सौभाग्य : मोदी लाखों लोग आशीर्वाद देने आये हैं, यह बड़ी बात : मोदी मोदी ने सीतामढ़ी को टूरिज्म का केंद्र बनाने की घोषणा की मोदी बोले, 16 माह में एक दिन भी नहीं लिए छुट्टी प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन उनके लिए सौभाग्य का दिन है. इसलिए कि वे मां जानकी की जन्मस्थली पर आये हैं. वही आज वाल्मीकि जयंती भी है. इससे से बड़ी बात यह कि धूप में लाखों लोग उन्हें आशीर्वाद देने आये हैं. कहा, लाखों-करोड़ों लोगों का सेवक बनने का मौका मिला है. वह मंगलवार को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में सभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. मां जानकी से की सुरक्षा की दुआ पीएम ने वाल्मीकि से शक्ति देने एवं मां जानकी से सुरक्षा देने की दुआ मांगी ताकि वाल्मीकि यानी गरीबों, पिछड़ों व वंचितों की सेवा में कोई कमी न रहने दें. कहा, पांच साल के कार्यकाल में 16 माह बीत गये. एक दिन भी छुट्टी नहीं लिये. उनकी सेवा भले ही मीडिया की सुर्खियों में नहीं आयी हो, लेकिन सेवा की सुगंध यहां नजर आ रही है. विधानसभा का यह चुनाव बिहार को नयी दिशा देने के लिए है. समस्याओं से मुक्ति की बूटी विकास पीएम ने कहा कि इस चुनाव में एक ओर ‘विकास राज’ तो दूसरी ओर अवसरवाद की गूंज है. समस्याओं व मुसीबतों से मुक्ति का एक ही जड़ी-बूटी है. यह बात बोल कुछ क्षण के लिए मोदी खामोश हो गये. लोगों ने जड़ी-बूटी के रूप में मोदी का नाम लेना शुरू कर दिया. इस पर उन्होंने कहा कि यह जड़ी-बूटी मोदी नहीं, बल्कि ‘विकास’ है. रामायण सर्किट से जुड़ेगा सीतामढ़ी कहा, सीतामढ़ी के विधायक सुनील कुमार पिंटू मां जानकी की जन्मभूमि को टूरिज्म का केंद्र बनाने की चर्चा करते रहे हैं. मोदी ने घोषणा की कि सीतामढ़ी को रामायण सर्किट से जोड़ा जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार 100 करोड़ रुपये देगी. सीतामढ़ी में 24 घंटा बिजली रहे, के लिए 260 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. एनएच 104 के 200 किमी के अपग्रेडेशन के लिए 700 करोड़ एवं सीवान- सीतामढ़ी-नेपाल तक फोर लेन सड़क के लिए चार हजार करोड़ की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें