नीतीश सरकार में बिहार हुआ खुशहाल फोटो नंबर- 32 राहुल गांधी का स्वागत करते कार्यकर्ता, 33 लोगों की तलाशी लेते सुरक्षाकर्मी, 34 लोगों से जब्त किये गये चाकू व खैनी का डब्बा प्रतिनिधि, रीगा (सीतामढ़ी). महागंठबंधन प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना के समर्थन में फुटबॉल मैदान में सोमवार को सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में महंगाई कम थी. तब भी विरोधी शोर मचाते थे. आज महंगाई चरम पर है. कांग्रेस के शासन में बिहार के लिए कई योजनाओं की स्वीकृति मिली थी. बिहार के विकास पर प्रतिवर्ष 50 हजार करोड़ रुपये खर्च होते थे. वर्तमान केंद्र सरकार ने उक्त राशि को घटा कर 30 हजार कर दिया है. नीतीश सरकार में सड़कें बनी है और बिजली की व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. अब बिहार खुशहाल पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में सीतामढ़ी में कई विकास कार्य हुए. वहीं, नीतीश की सरकार में बदहाल बिहार खुशहाल हुआ. कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने महागंठबंधन के प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना को वोट देने की अपील की. लालू प्रसाद ने दिया आवाज पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कहा कि लालू प्रसाद दबे- कुचले व गरीबों को बोलने के लिए आवाज दिये. पूर्व सांसद अनवारुल हक ने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में क्षेत्र के लोगों ने जिसे जिताया, वो क्षेत्र में एक बार भी नहीं आये हैं. ऐसे व्यक्ति को चुनने की जरूरत है जो जनता के बीच में रह कर काम करे. इन्होंने भी किया संबोधन पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, पूर्व सांसद नवल किशोर राय, विधान पार्षद राज किशोर कुशवाहा, मदन मोहन झा, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सरफराज अहमद, केंद्रीय नेता सीपी जोशी, पूर्व विधायक खलील अंसारी, राजद जिलाध्यक्ष मो शफीक खां, जदयू जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला व प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना ने भी सभा को संबोधित किया. मंच पर आते ही नेताओं ने फूलों की माला से राहुल गांधी का स्वागत किया. इन नेताओं में कांग्रेस के मो अफाक खां भी शामिल थे. निवर्तमान गन्ना मंत्री डॉ रंजू गीता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
BREAKING NEWS
नीतीश सरकार में बिहार हुआ खुशहाल
नीतीश सरकार में बिहार हुआ खुशहाल फोटो नंबर- 32 राहुल गांधी का स्वागत करते कार्यकर्ता, 33 लोगों की तलाशी लेते सुरक्षाकर्मी, 34 लोगों से जब्त किये गये चाकू व खैनी का डब्बा प्रतिनिधि, रीगा (सीतामढ़ी). महागंठबंधन प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना के समर्थन में फुटबॉल मैदान में सोमवार को सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement