भाजपा के डीएनए में झूठ : राहुल गांधी फोटो नंबर- 22 सभा में आये लोगों का अभिवादन स्वीकार करते राहुल गांधी, साथ में प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना व अन्य. दाल व प्याज के चलते गरीबों के आये बुरे दिनक्या किसी ने किसी गरीब के साथ मोदी का फोटो देखा है? पूरे भाषण में राहुल ने नहीं लिया लालू प्रसाद का नाम लोजपा अपराधियों की पार्टी : प्रेमचंद्र रीगा (सीतामढ़ी). कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार का डीएनए खराब होने को लेकर कहा कि भाजपा के ही डीएनए में झूठ है. वर्तमान राज्य सरकार का डीएनए खराब नहीं है. पीएम ने अच्छे दिन आने की बात कही थी लेकिन आज बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में दाल व प्याज के चलते गरीबों के बुरे दिन आ गये हैं. राहुल गांधी सोमवार को रीगा के फुटबॉल मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जनता से प्रत्याशी श्री टुन्ना को सहयोग करने की अपील की. तब चली जायेगी मोदी की सरकार राहुल गांधी ने करीब 15-20 मिनट के संबोधन में सबसे अधिक पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की. कहा, जनता को यह सोचना है कि सूट-बूट की सरकार चलेगी अथवा गरीबों का कल्याण करने वाली पिछली कांग्रेस की सरकार को लायेंगे. इसका निर्णय इस विधानसभा चुनाव में ही करना है. कहा, बिहार में पुन: नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी. पूरे भाषण में राहुल गांधी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का एक बार भी नाम नहीं लिया. सीएम को कर देते बरखास्त कहा, हरियाणा में दलितों पर अत्याचार हुआ. वहां के सीएम मौके पर भी नहीं गये. उलटे केंद्रीय मंत्री बीके सिंह ने दलितों के अत्याचार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. अगर देश में उनकी सरकार रहती तो वे तुरंत हरियाणा के सीएम व केंद्रीय मंत्री बीके सिंह को बरखास्त कर देते. कहा, इंग्लैंड के पीएम व बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ फोटो छपवाते हैं. किसी गरीब के साथ फोटो देखा है? रोजगार दिलाने की बात कही गयी थी, लेकिन क्या सबको रोजगार मिला? बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनेगी और उसमें कांग्रेस व राजद के भी लोग शामिल होंगे. नफरत पैदा कर रही भाजपा लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा, भाजपा हिंदू-मुसलिम के बीच नफरत पैदा कर राज करना चाहती है. हरियाणा में कबूतर की चोरी के आरोप में दलित को जिंदा जला दिया गया. वहां भाजपा की सरकार है. कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्र ने लोजपा को अपराधियों की पार्टी बताया. सभा को कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता सदानंद सिंह समेत अन्य ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनंदन सिंह यादव व संचालन राज्य समन्वयक तरुण कुमार ने किया.
भाजपा के डीएनए में झूठ : राहुल गांधी
भाजपा के डीएनए में झूठ : राहुल गांधी फोटो नंबर- 22 सभा में आये लोगों का अभिवादन स्वीकार करते राहुल गांधी, साथ में प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना व अन्य. दाल व प्याज के चलते गरीबों के आये बुरे दिनक्या किसी ने किसी गरीब के साथ मोदी का फोटो देखा है? पूरे भाषण में राहुल ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement