ई वर्ल्ड में हर सामग्री की खरीदारी पर छूट फोटो नंबर-15 उद्घाटन के मौके पर मौजूद ग्राहक. सीतामढ़ी. दुर्गापूजा व मुहर्रम के बाद अब धनतेरस, दीपावली व छठ के मद्देनजर खरीदारी को लेकर बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. दीपावली के मौके पर ग्राहकों के लिए दुकानदारों द्वारा भी कई तरह का स्कीम लाया गया है. इसी क्रम में जनकपुर रोड, पुपरी बाजार स्थित ई-वर्ल्ड शो रूम का उद्घाटन प्रोपराइटर किशन कन्हैया मित्तल के 92 वर्षीय पिता राधेश्याम मित्तल व 86 वर्षीया माता शकुंतला देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. प्रोपराइटर किशन कन्हैया ने बताया कि कुछ-कुछ, सब कुछ की तर्ज पर फिलिप्स, बजाज, उषा, लुमिनश, हॉविल्स आदि कंपनी का आयरन, मिक्सचर ग्लिंडर, पावर सेवर बल्ब, ज्युसर, पंखा, टच लैम्प, वायर, कीट कैट आदि समेत घरेलू उपयोग में आने वाला दर्जनों सामान का कलेक्शन उपलब्ध है. बताया कि ग्र्राहकों के लिए हर खरीददारी पर एक विशेष छूट की व्यवस्था किया गया है. प्रभात खबर द्वारा आयोजित शॉपिंग फेस्टिवल में न्यू इलेक्ट्रॉनिक प्लाजा के अलावा गंगा बैटरी, सिटी च्वाइस, बिरियानी महल, हरिओम श्री टीवीएस, भारत साउंड सर्विस व पूजा बैटरी भी स्पांसर है. उक्त सभी दुकानों में भी खरीदारी के ग्राहकों के लिए विशेष छूट व उपहार की व्यवस्था की गयी है.
BREAKING NEWS
ई वर्ल्ड में हर सामग्री की खरीदारी पर छूट
ई वर्ल्ड में हर सामग्री की खरीदारी पर छूट फोटो नंबर-15 उद्घाटन के मौके पर मौजूद ग्राहक. सीतामढ़ी. दुर्गापूजा व मुहर्रम के बाद अब धनतेरस, दीपावली व छठ के मद्देनजर खरीदारी को लेकर बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. दीपावली के मौके पर ग्राहकों के लिए दुकानदारों द्वारा भी कई तरह का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement