28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट से नीतीश सरकार का वध करें : रघुवर

वोट से नीतीश सरकार का वध करें : रघुवर फोटो नंबर- 12 संबोधित करते सीएम रघुवर दास. बाजपट्टी/बथनाहा. खुद को सुशासन का प्रतीक कहने वाले नीतीश कुमार के शासन काल में बेलगाम भ्रष्टाचार रहा. अब राजद व कांग्रेस की शरण में चले गये हैं. द्वापर में भगवान राम ने रावण का और त्रेता में यदुवंशी […]

वोट से नीतीश सरकार का वध करें : रघुवर फोटो नंबर- 12 संबोधित करते सीएम रघुवर दास. बाजपट्टी/बथनाहा. खुद को सुशासन का प्रतीक कहने वाले नीतीश कुमार के शासन काल में बेलगाम भ्रष्टाचार रहा. अब राजद व कांग्रेस की शरण में चले गये हैं. द्वापर में भगवान राम ने रावण का और त्रेता में यदुवंशी कृष्ण ने कंस का वध किया था. उसी तरह कंस रूपी नीतीश सरकार को वोट की बदौलत वध करने का समय आ गया है. उक्त बातें झारखंड के सीएम रघुवर दास ने बाजपट्टी व बथनाहा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कही. रावण को जला कर दम लेगी जनता सीएम ने कहा, कांग्रेस 42 वर्ष, राजद 15 वर्ष व जदयू 10 वर्ष यानी कुल 67 वर्ष के शासन के बाद भी बिहार अतिपिछड़ा राज्य बना हुआ है और देश में सबसे निचले पायदान पर है. बाजपट्टी की यह धरती देश भक्त रामफल मंडल की जन्म व कर्मभूमि रही है. यहां की जनता महागंठबंधन रूपी रावण को जला कर ही दम लेगी. पीएम नरेंद्र मोदी से 15 महीने के कार्यकाल का जवाब मांगने वालों को श्री दास ने कहा कि यह विकास रूपी सूर्य को दिया दिखाना है. उन्होंने नीतीश को अहंकारी बताया. दलित सीएम को प्रताड़ित कर हटाया गया के सांसद हरि मांझी ने कहा, नीतीश कुमार जंगलराज व घोटाला राज की स्थापना करने वाले लालू प्रसाद की गोद में बैठ कर दलित सीएम को प्रताड़ित कर हटा दिया जो पूरे दलित समाज का अपमान है. सीएम व सांसद ने लोगों से एनडीए प्रत्याशी रेखा कुमारी व दिनकर राम को विजयी बनाने की अपील की. जनता देगी जवाब सांसद राम कुमार शर्मा व प्रत्याशी रेखा कुमारी ने कहा कि दलित को बिहार का सीएम और अतिपिछड़ा को देश का पीएम के रूप में देख कर विपक्षी पार्टियों में बेचैनी होने लगी है. नानपुर प्रखंड की घटना पर दोनों ने क्षोभ व्यक्त किया और कहा कि एनडीए नेताओं को फंसाने की साजिश की जा रही है, जिसका जवाब जनता देगी. कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद बाजपट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित हाइस्कूल में सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय मिश्रा ने तो बथनाहा प्रखंड के नरसिंह पुस्तकालय परिसर में सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष माधवेंद्र सिंह कुशवाहा ने की. मौके पर अजय कुमार ठाकुर, पवन साह, मुकेश पासवान, सुजीत कुमार, सुनील कुमार पप्पू, विनोद कुमार टिगन, शिवराम प्रसाद, पशुपति सिंह कुशवाहा, श्याम गोपाल व दया शंकर समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें