मोदी पीएम नहीं लगते हैं प्रचार मंत्री : मीसा फोटो नंबर-9 सभा को संबोधित करती मीसा भारती, साथ में प्रत्याशी व अन्य डुमरा/परिहार. राजद नेत्री व पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री डॉ मीसा भारती ने कहा कि महागंठबंधन विकास तो एनडीए के नेता विनाश के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. डॉ भारती रविवार को सीतामढ़ी राजद प्रत्याशी सुनील कुमार व परिहार के राजद प्रत्याशी डॉ रामचंद्र पूर्वे के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रही थी. कहा, देश संविधान से चलता है, न कि आरएसएस व बीजेपी की नीति से. आरक्षण को समाप्त करने वाले बयान पर मीसा ने उक्त टिप्पणी की. पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए मीसा ने कहा कि वे विदेश भ्रमण व चुनावी सभा में मशगूल रहते हैं. इससे मोदी पीएम कम प्रचार मंत्री ज्यादा लगते हैं. हम बात करते हैं गरीबी कीमीसा ने कहा, प्रतिवर्ष दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने की घोषणा करने वाले पीएम 18 माह के कार्यकाल का हिसाब देने के बजाय लालू-नीतीश को अपशब्द करने में लगे हुए है. मोदी व शाह गुजरात के हैं. ये दोनों क्या बिहारी की सेवा कर पायेंगे? हम गरीबी की बात करते हैं तो एनडीए पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है. गरीबों की थाली से दाल गायब है. मोदी का सीना अब 56 के बजाय 31 इंच का हो गया है. आरक्षण के नाम पर रामविलास पासवान व जीतन राम मांझी चुप्पी साधे बैठे हैं. बिहार को ठगने की कोशिश पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि गुजरात व बनारस के बाद अब बिहार को ठगने की कोशिश की जा रही है. पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कहा कि पीएम मोदी के 18 माह के कार्यकाल में कहीं कोई विकास कार्य नहीं हुआ. राजद प्रत्याशी सुनील कुमार ने कहा कि जनता का सहयोग मिला तो वे नेता नहीं बेटा के रूप में सेवा करेंगे. मौके पर पूर्व सांसद क्रमश: नवल किशोर राय, राजद जिलाध्यक्ष मो शफीक खां, ज्याउद्दीन खां, वीरेंद्र कुमार, कपिलदेव प्रसाद यादव, रामजीनिश प्रसाद यादव, महेंद्र राम, मोहन प्रियदर्शी, महेश प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख इम्तियाज उर्फ प्यारे, पीतांबर सिंह, मो यूसुफ, युगल किशोर व राम भजन यादव समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मोदी पीएम नहीं लगते हैं प्रचार मंत्री : मीसा
मोदी पीएम नहीं लगते हैं प्रचार मंत्री : मीसा फोटो नंबर-9 सभा को संबोधित करती मीसा भारती, साथ में प्रत्याशी व अन्य डुमरा/परिहार. राजद नेत्री व पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री डॉ मीसा भारती ने कहा कि महागंठबंधन विकास तो एनडीए के नेता विनाश के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. डॉ भारती रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement