10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के पदाधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

नये डीएम राजीव रोशन ने समाहरणालय व अन्य पदाधिकारियों के प्रभार में फेरबदल कर दिया है.एडीएम, विभागीय जांच हरिशंकर राम को जिला निर्वाचन, जिला आपदा,जिला उत्पाद व जिला सामान्य प्रशाखा का वरीय प्रभारी पदाधिकारी नामित किया गया है. शेष प्रशाखा एवं विभाग के वरीय प्रभार में पूर्व की तरह एडीएम डीडीसी बने रहेंगे. किसे किस […]

नये डीएम राजीव रोशन ने समाहरणालय व अन्य पदाधिकारियों के प्रभार में फेरबदल कर दिया है.एडीएम, विभागीय जांच हरिशंकर राम को जिला निर्वाचन, जिला आपदा,जिला उत्पाद व जिला सामान्य प्रशाखा का वरीय प्रभारी पदाधिकारी नामित किया गया है. शेष प्रशाखा एवं विभाग के वरीय प्रभार में पूर्व की तरह एडीएम डीडीसी बने रहेंगे.

किसे किस विभाग का प्रभार : एसडीसी मो मंजूर अली को जिला विकास प्रशाखा, जिला जन शिकायत कोषांग व जिला लेखा प्रशाखा का प्रभारी बनाया गया है.

एसडीसी कुमारिल सत्यनंदन को जिला स्थापना प्रशाखा, जिला विधि प्रशाखा, जिला गोपनीय प्रशाखा व शस्त्र दंडाधिकारी, एसडीसी चंदन चौहान को जिला राजस्व प्रशाखा, जिला आपदा व आइसीडीएस का डीपीओ, एसडीसी निवेदिता कुमारी को जिला अभिलेखागार, बैंकिंग व सूचना का अधिकार का नोडल पदाधिकारी तो एसडीसी गोपाल शरण को सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक, जिला शहरी विकास अभिकरण का नोडल पदाधिकारी, लोकसेवाओं का अधिकार कोषांग व बाल संरक्षण पदाधिकारी बनाया गया है. इधर, जिला भू-अजर्न पदाधिकारी राशिद आलम को जिला नजारत, जिला नीलाम पत्र व जिला सामान्य प्रशाखा का तो अवर निर्वाचन पदाधिकारी पुपरी, प्रेम प्रकाश को उप निर्वाचन पदाधिकारी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है. डीएसओ रविकांत सिन्हा को विद्युत का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. डीसीएलआर पुपरी निशांत को कोषागार पदाधिकारी पुपरी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें