21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित को छोड़नी होगी प्रधान की कुरसी

सुरसंड : प्रखंड के 10 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियोजित शिक्षक हीं प्रधान हैं. वे वरीय शिक्षक को प्रभार नहीं दे रहे हैं, पर अब वैसे शिक्षकों को प्रधान की कुरसी से हटा कर नियमित शिक्षक को उक्त कुरसी पर बैठाया जायेगा. प्रभार नहीं सौंपने वाले नियोजित शिक्षकों पर अब कार्रवाई भी संभव है. […]

सुरसंड : प्रखंड के 10 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियोजित शिक्षक हीं प्रधान हैं. वे वरीय शिक्षक को प्रभार नहीं दे रहे हैं, पर अब वैसे शिक्षकों को प्रधान की कुरसी से हटा कर नियमित शिक्षक को उक्त कुरसी पर बैठाया जायेगा. प्रभार नहीं सौंपने वाले नियोजित शिक्षकों पर अब कार्रवाई भी संभव है.
बीइओ की नहीं सुन रहे
बीइओ के प्रयास के बावजूद 10 स्कूलों के नियोजित शिक्षक वरीय शिक्षक को प्रधान का प्रभार नहीं सौंप सके हैं. बीइओ द्वारा अब तक लिखित व मौखिक कई बार प्रभार देने का निर्देश दिया जा चुका है. हर निर्देश नियोजित शिक्षकों पर बेअसर रहा है. इस संबंध में बीइओ रामसेवक राम ने 10 स्कूलों को एक बार फिर पत्र भेजा है और कहा है कि तीन दिन के अंदर वरीय शिक्षक को प्रधान का प्रभार सौंप दें.
कार्रवाई तय
पत्र में बीइओ नेकहा है कि मासिक बैठकों में भी वरीय शिक्षक को प्रभार सौंप देने का निर्देश दिया जाता रहा है. बावजूद प्रभार नहीं सौंप सके हैं. यदि प्रभार नहीं सौंपा जाता है तो विभागीय निर्देश व उच्चधिकारियों के आदेश की अवहेलना के साथ-साथ मनमानी व अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की जायेगी. डीपीओ स्थापना ने छह अगस्त को सभी बीइओ को दो-दो पत्र भेज प्रधान की कुरसी से नियोजित शिक्षकों को हटा कर वरीय को बैठाने का निर्देश दिया था.
शांति समिति की बैठक
नानपुर. ईद को ले थाना परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष नफीस अहमद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें दोनों समुदाय के लोगों ने पर्व को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने की बात कही. मौके पर बीडीओ संदीप सौरभ, प्रमुख पति मुकेश कुमार यादव, मुखिया ए रहमान व शिवराम प्रसाद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें