11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्ड बदल कर कैश निकालने वाला गिरफ्तार

फोटो-11 पुलिस गिरफ्त में सुमन झा– नगर थाने की पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़– परसौनी थाना क्षेत्र के कठौर का रहनेवाला है गिरफ्तार सुमन– अलग-अलग जगहों पर अवैध कैश निकासी के मामले में है संलिप्तता– सुमन झा का शागिर्द दिलीप पांडेय फरार, छापेमारी में जुटी पुलिससीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने विभिन्न बैंकों […]

फोटो-11 पुलिस गिरफ्त में सुमन झा– नगर थाने की पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़– परसौनी थाना क्षेत्र के कठौर का रहनेवाला है गिरफ्तार सुमन– अलग-अलग जगहों पर अवैध कैश निकासी के मामले में है संलिप्तता– सुमन झा का शागिर्द दिलीप पांडेय फरार, छापेमारी में जुटी पुलिससीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने विभिन्न बैंकों के एटीएम से कार्ड बदल कर अवैध तरीके से कैश निकालने वाले गिरोह का मंगलवार को भंडाफोड़ किया है. गिरोह के सरगना सुमन झा को थाना के सामने स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम सेंटर के पास से गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से एटीएम कार्ड एवं 26 हजार 200 रुपये बरामद किया गया है. पूछताछ में उसने अपने सहयोगी का नाम दिलीप पांडेय बताया है, जो रेकी का काम करता है. दिलीप फरार है, जिसकी खोज में छापेमारी की जा रही है. दोनों परसौनी थाना क्षेत्र के बेनीपुर कठौर का रहनेवाला है. सुमन ने बताया है कि वह दिलीप पांडेय के साथ अक्सर ही सीतामढ़ी शहर में आकर विभिन्न बैंकों के एटीएम पर खड़े होकर ग्राहकों को बरगला कर या एटीएम कार्ड बदल कर फर्जी तरीके से कैश की निकासी करता है. उसने अब तक आवापुर निवासी मो मोआज से 18 हजार, बैरगनिया निवासी ममता मिश्रा से चार हजार, कन्हौली की नसीरा खातून से 20 हजार रुपये झांसा देकर निकाला है. हाल के दिनों में नगर के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 1.35 लाख चोरी मामले में भी शामिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें