फोटो नंबर-9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरगनिया : काफी इंतजार के बाद नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. केंद्र का भवन दोमंजिला बना है. करीब छह माह से अधिक समय में उक्त भवन के बनने के बाद पीएचसी के पुराने भवन से मरीजों को छुटकारा मिल गया. यह भवन भूत बंगला बन गया था. — नये भवन में 30 बेड की व्यवस्था आदमी सुविधा से लैस इस नये भवन में महिला मरीज व आउट डोर मरीज के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है. पीएचसी प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार शाही ने बताया कि 30 बेड वाले इस स्पताल में हॉल व कमरे समेत 28 कक्ष हैं. ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के अलावा मरीजों के ठहरने की भी सुविधा है. भवन की चहारदीवारी के लिए विधायक मोतीलाल प्रसाद के प्रयास से प्राक्कलन बन कर तैयार है. शीघ्र स्पताल को अतिक्रमण से मुक्ति मिल जायेगी. — महिला चिकित्सक नहीं डॉ शाही ने बताया कि अस्पताल में महिला चिकित्सक व सर्जन नहीं होने से परेशानी होती है. इधर, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रामा पासवान, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मिनहाजुल अंसारी, राजद नेता रामाकांत राय, वार्ड पार्षद शंभु प्रसाद गुप्ता ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन से भारत नेपाल सीमा के इस इकलौते अस्पताल में विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.
BREAKING NEWS
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा शुरू
फोटो नंबर-9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरगनिया : काफी इंतजार के बाद नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. केंद्र का भवन दोमंजिला बना है. करीब छह माह से अधिक समय में उक्त भवन के बनने के बाद पीएचसी के पुराने भवन से मरीजों को छुटकारा मिल गया. यह भवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement