29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार ने की लोकतंत्र की हत्या : मेश्राम

— बामसेफ, भामुमो एवं रामूनिसं का जिला सम्मेलन संपन्न– कहा, इवीएम घोटाला से चुनी हुई है केंद्र की सरकार– सुप्रीम कोर्ट के आदेश का आयोग व सरकार ने किया उल्लंघन सीतामढ़ी : बामसेफ, भारत मुक्ति मोरचा एवं राष्ट्रीय मूल निवासी संघ की ओर से राज्य अधिवेशन की तैयारी के अंतर्गत बरियारपुर हाइस्कूल परिसर में जिला […]

— बामसेफ, भामुमो एवं रामूनिसं का जिला सम्मेलन संपन्न– कहा, इवीएम घोटाला से चुनी हुई है केंद्र की सरकार– सुप्रीम कोर्ट के आदेश का आयोग व सरकार ने किया उल्लंघन सीतामढ़ी : बामसेफ, भारत मुक्ति मोरचा एवं राष्ट्रीय मूल निवासी संघ की ओर से राज्य अधिवेशन की तैयारी के अंतर्गत बरियारपुर हाइस्कूल परिसर में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बामसेफ व राष्ट्रीय मुक्ति मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार इवीएम द्वारा घोटाला करके चुन कर आयी हुई सरकार है. आठ अक्तूबर 2013 को सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला दिया था कि केवल इवीएम के द्वारा चुनाव कराने से फ्री, फेयर एंड ट्रांसपेरिमेंट चुनाव संपन्न नहीं हो सकता है. इवीएम को पेपर ट्रायल नाम की मशीन लगाने का आदेश दिया था, लेकिन चुनाव आयोग और केंद्र सरकार ने केवल 0.033 प्रतिशत जगहों पर पेपर ट्रायल की मशीनें लगायी और बाकी जगहों पर पेपर ट्रायल की मशीन नहीं लगायी. जितनी मशीनें लगायी उसकी मात्रा नगण्य थी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने चुनाव को संचालित करने के जो नियम बनाये हुए हैं, वह सुप्रीम कोर्ट के आठ अक्तूबर 2013 का निर्णय सरासर उल्लंघन करनेवाले नियम हैं. जिन मशीनों के आधार पर 2014 का लोकसभा चुनाव संचालित किया गया, उसमें से नौ लाख मशीनों को स्क्रेप करने का आदेश दिया गया. भारत के लोकतंत्र की हत्या की गयी है. सम्मेलन में रामेश्वर साह, इ. मदन राय, सुरेंद्र महतो, रामदास पासवान, ब्रह्मदेव पासवान, राम जुलुम सिंह कुशवाहा, कृष्णा राम, कैलाश ठाकुर समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें