परिहार. थाना क्षेत्र के सहसराम गांव में एसएसबी जवानों ने कार्रवाई करते हुए 504 लीटर देसी शराब बरामद किया. जबकि तस्कर मौके से फरार हो गया. कुछ तस्कर नेपाल से शराब की बोरी लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश किया. जिसकी गुप्त सूचना एसएसबी कैंप को मिली. सूचना मिलते ही जवानों ने छापेमारी की, लेकिन एसएसबी जवानों को देख सभी तस्कर शराब की बोरी टेंपो में ही छोड़ वापस नेपाल की ओर भाग गए. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया जब्त शराब के साथ टेंपो मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. किराना दुकान के गोदाम से हजारों की सामग्री चोरी शिवहर: फतेहपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर बाजार पर शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने किराना दुकान के गोदाम में हजारों की चोरी की है.फतेहपुर थानाध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि हनुमान नगर निवासी मोहम्मद समीर ने थाने में आवेदन देकर अपने किराना दुकान के गोदाम से ताला काटकर डालडा, तेल की टीन, चीनी का बोड़ा सहित 25 हजार रूपये की सामग्री चोरी कर ली है.थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा छानबीन की कार्रवाई की जा रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

