10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो साधनसेवी के मानदेय से 50 फीसदी की कटौती

जिले के दो प्रखंडों सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े साधनसेवी विस चुनाव के कार्यों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

सीतामढ़ी. जिले के दो प्रखंडों सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े साधनसेवी विस चुनाव के कार्यों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ ने दोनों साधनसेवी की इस लापरवाही पर कड़ा एतराज जताया है और उनके मानदेय से 50 फीसदी की कटौती कर ली है. साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है. दोनों आरोपित क्रमश: नानपुर के दिग्विजय नाथ सहनी व मेजरगंज के धर्मेंद्र कुमार यादव है. इन दोनों से स्पष्टीकरण भी पूछा गया है.

— 41 स्कूलों में व्हील चेयर नहीं

बताया गया है कि चुनाव के मद्देनजर 29 अक्टूबर को संबंधित मतदान केंद्र पर व्हील चेयर उपलब्धता की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी थी. उस दौरान ये दोनों साधनसेवी अनुपस्थित थे, जिसके चलते व्हील चेयर की अद्यतन स्थिति का पता नहीं चल सका था. इससे पूर्व 24 अक्टूबर को इन दोनों से स्पष्टीकरण पूछा गया था. हालांकि इन दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया था. डीपीओ ने कहा है कि विधान सभा चुनाव के मद्देनजर नानपुर में 16 मतदान केन्द्र एवं मेजरगंज में 25 मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर नहीं है. उन्होंने कहा है कि सभी प्रखंड साधनसेवियों को क्रय से संबंधित डीईओ के स्तर से दिशा-निर्देश दिया जाता रहा है, परंतु अभी तक लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धता शून्य है. इसे डीपीओ ने उन दोनों की लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक करार दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel