13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एचआईवी जांच में 13 एवं सिफलिस में मिले 5 नये मरीज

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के निर्देशानुसार 18 मार्च से 28 मार्च तक जिले के उच्च जोखिम हॉटस्पॉट समूहों में एचआईवी एवं सिफलिस जांच कैंप का आयोजन किया गया.

सीतामढ़ी. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के निर्देशानुसार 18 मार्च से 28 मार्च तक जिले के उच्च जोखिम हॉटस्पॉट समूहों में एचआईवी एवं सिफलिस जांच कैंप का आयोजन किया गया. जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ जेड जावेद द्वारा बताया गया कि जिले के कुल 10 प्रखंडों में 10 दिनों में 20 जांच शिविर का आयोजन कराया गया. इन कैंपों में 3832 संदिग्ध मरीजों का स्क्रीनिंग किया गया, जिसमें परिहार, सुरसंड में 3-3, पुपरी, बथनाहा में 2-2, मेजरगंज, डुमरा एवं सोनबरसा में 1-1 सहित कुल 13 नए एचआईवी के एवं 5 नए सिफलिस के मरीजों की पहचान की गई. उक्त कैंप के आयोजन एवं संचालन में प्रभारी डीआईएस राजेश कुमार, डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, काउंसलर मनोज कुमार, प्रयोगशाला प्राविधिक रासदेव राय, मनोज मधुकर एवं अमर कुमार आदि का भरपूर सहयोग रहा. सीएस डॉ अखिलेश कुमार द्वारा बताया गया कि प्रचार वाहन द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार इन क्षेत्रों में कराया गया था. एवं सभी चिन्हित 13 एचआईवी मरीजों को एआरटी केंद्र से लिंक कर शीघ्र उपचार प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel