10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी ने पिता को घर से निकाला

बैरगनिया प्रखंड के भकुरहर गांव का मामला सीतामढ़ी : कहा जाता है कि माता-पिता काफी दुख व तकलीफ सह कर बच्चों का लालन-पालन करते हैं. यह सोच कर कि बच्चे बड़े होकर खुद के पैरों पर खड़ा होने के साथ ही उनके बुढ़ापे की लाठी बन सकें. लेकिन, कभी-कभी यह भी सुनने को आता है […]

बैरगनिया प्रखंड के भकुरहर गांव का मामला
सीतामढ़ी : कहा जाता है कि माता-पिता काफी दुख व तकलीफ सह कर बच्चों का लालन-पालन करते हैं. यह सोच कर कि बच्चे बड़े होकर खुद के पैरों पर खड़ा होने के साथ ही उनके बुढ़ापे की लाठी बन सकें. लेकिन, कभी-कभी यह भी सुनने को आता है कि पिता रूपी वृक्ष के छाये तले पल-बढ़ कर बड़ा हुआ व्यक्ति उन्हीं को तरह-तरह से तकलीफें देता है.
शनिवार को ही हर जगह ‘फादर्स डे’ पर लोगों ने अपने पिता को और सम्मान देने व उनके संघर्षो को याद करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम किये. वहीं, दूसरी ओर एक पिता को प्रताड़ित किये जाने का मामला सामने आया है. यह मामला कुछ अलग इसलिए है कि पुत्र नहीं, बल्कि एक पुत्री ने अपने पिता को उन्हीं के घर से निकाल बाहर कर दिया है. मामला बैरगनिया प्रखंड के भकुरहर गांव का है.
मामला चर्चा का विषय बना
अक्सर पुत्र के पिता को प्रताड़ित किये जाने की बात सामने आती है, लेकिन पुत्री से जुड़ा यह मामला होने के चलते चर्चा का विषय बन गया है. माता-पिता के मन में यह बात होती है कि भले ही पूत कपूत हो सकता है, पर पुत्री पराया धन होने के बावजूद साथ नहीं छोड़ सकती है.
रामविलास राम ने भी शायद यही बात सोची होगी. उन्हें क्या मालूम कि जिस बिटिया को पूरा दुलार देकर बड़ा कर रहे हैं, वही एक दिन उनके धन की लालची बन जायेगी और खुद के घर से ही बाहर निकाल देगी. उन्हें इस बात का थोड़ा भी आभास होता, तो वे कोई न कोई उपाय जरूर कर लेते, जिससे कि यह दिन उन्हें नहीं देखना पड़ता.
जमीन बेचना चाहती है बेटी
राम विलास ने अपनी पुत्री सिंहासन देवी की शादी वर्षो पूर्व पूर्वी चंपारण जिला के पताहीं थाना क्षेत्र के कृष्णा राम से कर दी. इसी पुत्री ने अब भकुरहर पहुंच रामविलास को घर से बाहर कर दिया है. वह पिता की जमीन को बेचना चाहती है. अब रामविलास के न सोने का ठिकाना है और न ही खाने का.
भगवान भरोसे एक-एक दिन कट रहा है. बेटी के चलते दुख की पूरी दास्तान से रामविलास ने सदर एसडीओ संजीव कुमार को अवगत कराया है. उन्होंने कहा है कि बेटी ने ऐसी स्थिति उत्पन्न कर दी है कि भीख मांग कर पेट भर रहे हैं. एसडीओ ने मामले को गंभीरता से लिया है और बैरगनिया थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें